सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने वाले को आजीवन कारावास
Meerut News - मेरठ के परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एक कंपनी के गार्ड राजीव शुक्ला की हत्या के मामले में आरोपी नितिन को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये का अर्थदंड सुनाया। नितिन ने गार्ड...

मेरठ, संवाददाता परतापुर इंडस्ट्रीयल एरिया में करीब पांच साल पहले कंपनी के गार्ड पर की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या के मामले में आरोपी को कोर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।
साकेत निवासी उमंग गुप्ता की उद्योगपुरम में फैक्ट्री है। 6 फरवरी 2020 को फैक्ट्री में काम करने वाले नितिन निवासी परतापुर ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोप था कि नितिन काफी समय से काफी समय से कोरियर कंपनी में आने वाले पैकेटों में महंगे सामान चोरी करता था। गार्ड राजीव शुक्ला ने उसे एक दिन चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया था और कंपनी मालिकों से शिकायत कर दी थी। इससे गुस्साए नितिन ने राजीव लोचन शुक्ला निवासी रीवा मध्यप्रदेश की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी थी। फैक्ट्री मालिक उमंग गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपी नितिन को दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास और 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा सुनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।