जागृति विहार एक्सटेंशन में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
Meerut News - मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हवा में कलाबाजी खाते हुए करीब पांच फीट नीचे गिर गई। राहगीरों और छात्र नेता विनीत चपराना ने...

मेरठ। कार्यालय संवाददाता जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार शाम बड़ा हादसा होते होते बचा। यहां तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिल्मी अंदाज में हवा में कलाबाजी खाते हुए मुख्य मार्ग से करीब पांच फीट नीचे जा गिरी। वहां से गुजर रहे एक छात्र नेता ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गढ़ रोड से हापुड़ रोड को एक रास्ता निकलता है जो जागृति विहार एक्सटेंशन रिंग रोड को छूकर जाता है। मंगलवार शाम करीब 8:45 बजे एक अल्टो कार इस रूट पर गढ़ रोड की तरफ बढ़ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार बहुत तेज रफ्तार में थे। अचानक एक जगह बहुत सारे पत्थर पड़े थे। चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। अत्याधिक रफ्तार होने के कारण कार हवा में उछली। करीब तीन से चार कलाबाजी खाने के बाद सड़क किनारे करीब पांच फीट नीचे जा गिरी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह हादसा देखा तो वह उस ओर दौड़े। उन्होंने देखा कि कार पलटी है और अंदर कुछ युवक भी फंसे हैं। तभी एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे छात्र नेता विनीत चपराना व उनके साथी भी भीड़ देखकर रुक गए। गाड़ी से उतरकर वह अल्टो कार के पास पहुंचे और अंदर फंसे तीन युवकों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाल लिया। दो युवक बेसुध थे, जिन्हें तत्काल बाइक की मदद से विनीत चपराना ने अस्पताल भिजवाया। तीसरा कार सवार बदहवास था और दोस्तों की हालत देखकर रो रहा था। लोगों ने उसे शांत किया। पूछताछ में उसने अपना नाम हर्ष और अपने दोनों दोस्तों के नाम सार्थक रोहेला व हितांशु शर्मा निवासीगण शास्त्रीनगर बताया।
सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
राहगीर जमा होने लगे थे लेकिन हर कोई पुलिस को बुलाने की बात कर रहा था। विनीत चपराना ने जाते ही पुलिस को फोन किया और फिर तीनों को कार से बाहर निकाला। बेहोश दोनों युवकों को संभालना मुश्किल हो रहा था। थोड़ी देर और हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।
अस्पताल पहुंचे परिजन
तीनों युवक शास्त्रीनगर के रहने वाले थे। जैसे ही हर्ष ने परिवार को सूचित किया, वह आनन फानन में अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने हादसे की जानकारी ली और तब तक मेडिकल थाने की पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी। पुलिस ने कार कब्जे में ली है।
इनका कहना है...
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। तीन युवक थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे कैसे हुआ, इसकी छानबीन कराई जा रही है। - आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।