चार डाक्टर समेत 22 लोगों के वेतन रोकने का निर्देश
Bhadoni News - भदोही में डीएम शैलेश कुमार ने सीएचसी डीघ और ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनका वेतन रोका गया। उन्होंने साफ-सफाई और मरीजों की देखभाल को...
भदोही, संवाददाता। सरकारी अस्पताल हो या कार्यालय डीएम शैलेश कुमार का निरंतर निरीक्षण चल रहा है। सुबह करीब 8:35 बजे डीएम सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डीघ में औचक निरीक्षण किए। इसमें चार चिकित्सक एवं चार स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वालों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किए। संतोषजनक स्पष्टीकरण उत्तर न मिलने पर विधिक कार्रवाई करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा। सीएचसी डीघ में डीएम एमओआईसी के साथ ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, एक्स-रे कक्ष की जांच कर अवलोकन किए। अस्पताल परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किए। हेल्थ एटीएम मशीन खराब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही ठीक कराने को निर्देशित किए। इलाज को आए मरीजों से पूछताछ कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। अनुपस्थित मिलने वाले चिकित्सकों में डा. संध्या पटेल एमओ, डा. सोनी सिंह एमओ, डा. नूपुर श्रीवास्तव एमओ डा. छत्रपाल एमओ एवं चार स्वास्थ कर्मियों में नरेश पाण्डेय एलटी, राजेन्द्र प्रसाद एचईओ, विनोद कुमार कम्प्यूटर आपरेटर, शशि शुक्ला क्लर्क का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी किए। डीएम ने मरीज पर्ची काउंटर पर कर्मियों को पर्चे पर मरीज का नाम, उम्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर पूर्ण विवरण भरने और पर्ची पर मुहर भी लगाने का निर्देश दिया। डाक्टरों को निर्देश दिया कि पर्चे पर दवा के पूर्ण विवरण सहित जांच इत्यादि का भी विवरण लिखें। अपनी हस्ताक्षर और मोहर भी लगाएं। दवा वितरण कर्मियों द्वारा दवा देते समय मरीजों को पूर्ण जानकारी दें की दवा किस-किस टाइम और कैसे खाना है। बाहर की दवा लिखे जाने पर संबंधित डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एमओआईसी को निर्देशित किया कि प्रसव के बाद धात्री महिला को कम से कम 24 घण्टे अवश्य एडमिट किया जाए। इससे उनकी पर्याप्त देखभाल और आवश्यक चिकित्सकीय उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया कि सभी वार्डो में साफ-सुथरी बेड चद्दर पर्दा, लाउन्ड्री कार्य सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। डीएम चेताए कि अस्पताल में विलंब से आने वालों के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। इसी तरह डीएम ब्लाक कार्यालय डीघ में औचक निरीक्षण किए। कार्यालय में कुत्ता बैठने पर डीएम ने खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाया। एडीओ एसटी विपिन त्रिपाठी कार्यालय में अनुपस्थित मिले। इसपर प्रतिकूल प्रविष्टी व वेतन काटने को निर्देशित किए। टाइल्स पर गंदगी देखने को मिली। स्थापना बाबू कमलेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किए। बीडीओ बृजेश नारायण त्रिपाठी को कार्यालय को ब्लाक कार्यालय में सफाई संग पेंटिंग आदि कराने को निर्देशित किए।
डीएम शैलेश कुमार सिंह ने सीएचसी डीघ के बाद ब्लाक कार्यालय डीघ में औचक निरीक्षण किए। इसमें कुल 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिलने वाले कर्मचारियों के वेतन रोकने को निर्देशित किए। निरीक्षण में विनय प्रकाश श्रीवास्तव एपीओ, सुनील तिवारी टीए, संदीप मौर्या, ओमशरण श्रीवास्तव टीए, पवन कुमार राय टीए, संतोष कुमार यादव टीए, अरविन्द कुमार जायसवाल टीए, मो. गुलाम जबीर कम्प्यूटर आपेरटर, अजय कुमार भारती जेई आरईडी, आशुतोष गौतम, राम मोहन मिश्र बोटे, धीरेन्द्र कुमार ग्राविअ, मनीलाल को स्पष्टीकरण जारी करने को डीएम निर्देशित किए। डीएम निर्देशित किए कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर शासन स्तर से संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कराएं। उधर, डीएम के निरीक्षण को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।