Gas Supply Pipeline Work in Bulandshahr Causes Public Disturbance गैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, लोगों को परेशानी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGas Supply Pipeline Work in Bulandshahr Causes Public Disturbance

गैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, लोगों को परेशानी

Bulandsehar News - गैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, लोगों को परेशानीगैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, लोगों को परेशानीगैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, ल

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 30 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
गैस पाइप लाइन डालने में नियमों अनदेखी, लोगों को परेशानी

बुलंदशहर। नगर में विभिन्न स्थानों पर पाइप लाइन से गैस सप्लाई किए जाने का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था नियमों और शर्तों का पालन नहीं कर रही है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में पाइप लाइन से गैस सप्लाई किए जाने का कार्य चल रहा है। नगर के राम विहार कॉलोनी में फिलहाल कनेक्शन देने का काम चल रहा है। लोगों का आरोप है कि लाइन बिछाने में कंपनी ने नियम और शर्तों की अनदेखी की है। लाइन बिछाने के लिए नगर पालिका की ओर से सौ मीटर पर गड्ढा खोदे जाने की अनुमति दी गई है। फिलहाल पालिका की ओर से 4 हजार कनेक्श दिए जाने की अनुमति है। लोगों का आरोप है कि लाइन बिछाने के लिए जहां सौ मीटर पर गड़्ढा खोदने की परमीशन है वहीं जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले की अरुण सिंह, रोहताश, राजीव, मोहन सिंह ने आरोप लगाया है कि हाल ही में नगर पालिका की ओर से इंटर लॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया था। अब जगह-जगह गड्ढे होने से जहां रोड खराब हो गई है वहीं लोगों को दिक्कतें भी हो रही हैं।

कोट ---

नगर पालिका की ओर से लाइन बिछाने के लिए सौ मीटर पर गड्ढा खोदे जाने की परमीशन दी गई है। फिलहाल चार हजार कनेक्शन दिए जाने की अनुमति कार्यदायी संस्था को दी गई है।

-डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, ईओ नगर पालिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।