Chandauli District Shines at Inter-District Roller Skating Competition Winning Seven Medals चंदौली के बच्चों ने रोलर स्केटिंग में लहराया परचम, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsChandauli District Shines at Inter-District Roller Skating Competition Winning Seven Medals

चंदौली के बच्चों ने रोलर स्केटिंग में लहराया परचम

Chandauli News - फोटो 13: ´पीडीडीयू रेलवे के बाकले खेल मैदान पर पदक विजेता जिला रोलर स्केटिंग के खिलाड़ी और कोच। चंदौली के बच्चों ने रोलर स्केटिंग में लहराया परचमचंदौ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
चंदौली के बच्चों ने रोलर स्केटिंग में लहराया परचम

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। वाराणसी जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से बीते 27 अप्रैल को संत अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोइराजपुर वाराणसी में अंतर जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें चंदौली जिले के बच्चों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में अंशिका यामी ने 1000 मीटर में गोल्ड मेडल और अक्षिता यामी ने 500 मीटर में गोल्ड मेडल जीतकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। अर्थव ने 500 मीटर में सिल्वर, लक्ष्य कुमार ने 1000 मीटर में सिल्वर और अपूर्व कुमार ने 500 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किए। वहीं, अरिंदम और सिद्धार्थ ने 500 मीटर में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बाद मंगलवार को जिले में विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बाकले खेल मैदान में आयोजित समारोह में अमित कुमार ने सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और खेल के प्रति उनकी लगन की प्रशंसा की। इस अवसर पर जिला रोलर स्केटिंग संघ के सचिव मसूद आलम, मैरी कुमारी, सुनील कुमार, गणेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।