एसडी इंजीनियरिंग में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग में विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितीश सचदेवा और विशिष्ट अतिथि बीना शर्मा ने विधिक जागरूकता, नागरिकों के...

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित एसडी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितीश सचदेवा उपस्थित रहे। जिला समन्वयक, मिशन शक्ति बीना शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओं में इंस्पेक्टर जगत, अमरजीत, गौरव मलिक एवं गजेन्द्र शामिल रहे। इन सभी ने विधिक जागरूकता पर विचार रखते हुए छात्रों व आमजन को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि रितीश सचदेवा जी ने विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, निःशुल्क विधिक सहायता और नागरिकों को न्याय तक पहुँच सुनिश्चित करने के उपायों की जानकारी दी। जबकि विशिष्ट अतिथि बीना शर्मा जी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों की रक्षा, जागरूकता और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को साझा किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगणों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर विधिक ज्ञान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।