पहलगाम के आरोपियों को मिले सख्त सजा
Rampur News - भारत विकास परिषद के सदस्यों ने गांधी समाधि पर एकत्र होकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। विकास पांडेय ने कहा कि देश में रोष है। सीए सजल अग्रवाल ने अपील की कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।...

भारत विकास परिषद के सदस्यों ने गांधी समाधि पर एकत्रित होकर पहलगाम में मारे गए लोगो को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विकास पांडेय ने कहा कि इस घटना से पूरा देश रोष है। सीए सजल अग्रवाल ने बताया की भारत विकास परिषद के सभी सदस्य ग्रह मंत्रालय और प्रधानमंत्री से अपील करेंगे की जो भी लोग इस घटना के पीछे है चाहे वो देश के अंदर के लोग हों या देश के बाहर के सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अनीता वैश्य ने कहा कि गैर कानूनी घुसपेठ पर भी रोक लगनी चाहिए और एक ही बार मे पूरे देश मे अभियान चलाकर घुसपेठियो को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। इस दौरान रविंद्र गुप्ता, माधव गुप्ता, विनोद कुमार, अर्पित खंडेलवाल, मीनू चावला, शिवानी गुप्ता, गीतिका गुप्ता, पुलकित अग्रवाल, अतुल गुप्ता, मोहित गुप्ता, प्रशाली अग्रवाल आदि मोजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।