Violent Clash Over Caste Insults in Fatehpur Multiple Injuries and Arrests मारपीट में दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsViolent Clash Over Caste Insults in Fatehpur Multiple Injuries and Arrests

मारपीट में दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज

Barabanki News - फतेहपुर के बरौलिया गांव में जातिसूचक गाली गलौज को लेकर हमला हुआ। रविशंकर पर रामेश्वर मिश्र और उसके साथियों ने लाठी डंडों से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। प्रधान अशोक कुमार ने भी रामेश्वर के घर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 1 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट में दूसरे पक्ष पर भी मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। कोतवाली फतेहपुर के बरौलिया गांव में सोमवार शाम जातिसूचक गाली गलौज को लेकर हुए हमले में दूसरे गुट का मुकदमा भी दर्ज हो गया। सम्बंधित घायल को भी जिला अस्पताल ने भर्ती कराया गया है। मामले में बरौलिया निवासी रविशंकर पुत्र राम खेलावन ने कोतवाली में तहरीर दी। इसमे बताया गया कि 28 अप्रैल की रात आठ बजे वह घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर रामेश्वर मिश्र, हिमांशु मिश्र, अंकित त्रिपाठी, पुष्पेंद्र मिश्र तथा जमुना मिश्र लाठी डंडे व बांका लेकर पहुंच गए। इन्होंने गंदी गालियां देकर उसे काफी मारा पीटा। पड़ोस के लोग आ गए तो सभी भाग गए।

आरोपी हिमांशु ने उसे बांका मार कर घायल कर दिया। इस तहरीर पर नामजद सभी पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। मेडिकल के बाद रविशंकर को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बरौलिया में जातिसूचक गाली गलौज का विरोध करने पर सोमवार शाम प्रधान अशोक कुमार आदि ने रामेश्वर मिश्र के घर हमला किया था। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। जिसमें आनन्द व जमुना मिश्र को रेफर किया गया था। प्रधान समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। बाद में रामशंकर की तहरीर पर रामेश्वर पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।