ट्रैक्टर-पिकअप के बीच टक्कर, चालक समेत छह घायल
Balia News - रामगढ़ में मंगलवार सुबह पिकअप और ट्रैक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन को सदर...

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पिकअप व ट्रैक्टर के बीच मंगलवार के बीच मंगलवार की सुबह हुई जोरदार टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीन घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा गांव के मजदूर ट्रैक्टर व ढलाई मशीन लेकर कहीं पर जा रहा था। एनएच 31 पर पहुंचने के बाद गांव से करीब 50 मीटर आगे वाहन पहुंचा था तभी बैरिया की ओर से आ रहे पिकअप से टक्कर हो गयी। इस घटना में पिकअप चालक हल्दी थाना क्षेत्र के बाबूवेल निवासी 26 वर्षीय हरेन्द्र राजभर तथा ट्रैक्टर पर सवार दयाछपरा निवासी 35 वर्षीय श्यामजी यादव, 36 वर्षीय हरेराम यादव, 40 वर्षीय रामजी यादव, 25 वर्षीय राहुल शाह तथा 27 वर्षीय दिनेश घायल हो गये। दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर श्यामजी, हरेन्द्र व हरेराम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये जिसे पुलिस ने कब्जा में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।