Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBloomingdale School Hosts Blossom Cup Competitions for Young Students
विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में सुंदर रंग भरे
Badaun News - ब्लूमिंगडेल स्कूल में ब्लूमस के लिए ब्लोसम कप की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। कक्षा एक और दो के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जैसे माइक एक्टीविटी, रंग भरो और कैलीग्राफी। बच्चों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 29 April 2025 07:09 PM

ब्लूमिंगडेल स्कूल में स्कूल की शाखा ब्लूमस में ब्लोसम कप के लिए विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक एवं दो के सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में माइक एक्टीविटी, रंग भरो, कैलीग्राफी एवं खेल मुख्य था। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने सुंदर लेख से सबको आकर्षित किया, वहीं दूसरी ओर माइक पर अपनी वाक पटुता का परिचय दिया। स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता, उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।