हाईस्कूल में कम नंबर आने पर छात्र ने छोड़ा घर,मौसी के पास दिल्ली पहंुचा
Aligarh News - - क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर स्थित अपार्टमेंट में रह रहा है 10वीं का

क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर स्थित अपार्टमेंट से मंगलवार को हाईस्कूल में कम नंबर आने पर छात्र ने घर छोड़ दिया। इसके बाद वह मौसी के घर दिल्ली पहंुच गया। अब परिजन उसे दिल्ली लेने गए हैं। स्वर्ण जयंती नगर स्थित एक अपार्टमेंट निवासी 16 वर्षीय किशोर शहर के नामचीन स्कूल से कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार को हाईस्कूल का रिजल्ट आ गया। परीक्षा में उसे 62 प्रतिशत अंक आए। नंबर कम आने पर वह तनाव में आ गया। दोपहर में परिजन सो रहे थे। इसी बीच वह घर से चला गया। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी।
परिजनों ने आसपास के इलाके में रिश्तेदारियों में तलाश किया,लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। बुधवार को वह अपनी मौसी के घर दिल्ली पहंुच गया। वहां पहंुचकर पिता को फोन कर मौसी के घर पहंुचने की जानकारी दी। इस पर परिजन उसे लेने दिल्ली चले गए। थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्र घर से चला गया था। वह मौसी के घर दिल्ली गया पहुंच गया। परिजन उसे लेने गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।