प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। पार्टी के अंदर चार स्तर पर टेस्ट पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर एक एनजीओ के जरिए फंडिंग करवाने और इसमें काला धन को सफेद बनाने के खेल का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशांत किशोर से पारदर्शिता के साथ इस मसले पर सफाई देने कहा है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की 6 करोड़ महिलाओं को अगर हर महीने 2500 रुपये दिए जाते हैं तो डेढ़ लाख करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। बिहार का कुल बजट ही 2.40 लाख करोड़ रुपये है तो तेजस्वी इतना पैसा कहां से लाएंगे।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को प्रशांत किशोर से सवाल किया कि जन सुराज पार्टी का बैंक खाता नहीं है। उसकी फंडिंग कहां से हो रही है, चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आर्थिक गतिविधियां क्यों संचालित की जा रही हैं, इस पर पीके को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने दलित वर्ग को पांच वायदे किए हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के सत्ता में आने पर भूमिहीन दलितों को मुफ्त जमीन और छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर नीतीश बिना कागज देखे अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नाम और उनके विभाग बता दें तो मैं अपना आंदोलन वापस लेकर उनके समर्थन में फिर से खड़ा हो जाऊंगा।
प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए नीतीश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले 15 दिनों में पीके की मानसिक स्थिति में जो कमजोरी आई है उसकी जांच करना बहुत जरूरी है। वो खुद पीके को कोईलवर लेकर जाएंगे और उनका मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराएंगे।
प्रशांत किशोर का 15 दिन पुराना अनशन टूट गया है। उन्होंने कहा कि गांधी की मूर्ति के नीचे से हटाया तो गंगा की गोद में आकर बैठ गए हैं। गर्दनीबाग धरना स्थल को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार का लड़का नाले पर बैठने के लिए नहीं बना है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि सरकार से अनुमति लेकर जिनकी जमीन पर टेंट लगा है उनको किराया देकर उन्होंने व्यवस्था बनाई है। उन्होंने कहा कि इस आश्रम के पीछे एक संकल्प है, कि अगले 8 हफ्ते में एक लाख युवाओं को सत्याग्रह की ताकत और उसके द्वारा बिहार के समाज की चेतना को पुनर्जीवित करने के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की अभ्यर्थियों की मांग को लेकर बीते 14 दिनों से अनशन कर रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 16 जनवरी (कल) अपना अनशन तोड़ेंगे। इसका ऐलान जन सुराज ने किया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर 12 बजे जन सुराज आश्रम में आमरण अनशन तोड़ेंगे।