सांसद ने कंप्यूटर सेंटर का किया शुभारंभ
Barabanki News - मसौली बाराबंकी में टीएल फाउंडेशन वात्सल्य संस्था द्वारा किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सांसद तनुज पुनिया ने निशुल्क कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी ज्ञान के बिना रोजगार पाना...

मसौली बाराबंकी। टीएल फाउंडेशन वात्सल्य संस्था के तत्वाधान में रविवार को किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ सांसद तनुज पुनिया द्वारा किया गया। ज्योरी रोड मसौली पर कंप्यूटर सेंटर का फीता काट कर शुभारंभ करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि तकनीक के इस युग में कम्प्यूटर ज्ञान के बिना रोजगार मिलना मुश्किल है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए हम सभी को कृत संकल्पित होने की जरूरत है। फाउंडेशन के विनम्र अग्रवाल व डीजीएम देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम मे उपस्थित किशोरियो को उनके अधिकारो एव शिक्षा के प्रति जागरूक किया। संस्था की मुख्य कार्यकारी डॉ. नीलम सिंह ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जो बच्चों को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से विकसित होने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर ममता चौधरी, शबनम वारसी, केके गुप्ता, भुआल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।