ट्रेन से गिरकर शाहजहांपुर की महिला की मौत
Hardoi News - हरदोई में एक दुखद घटना में, श्रवण कुमारी नामक 42 वर्षीय महिला लखनऊ से घर लौटते समय ट्रेन से गिर गई। ट्रेन में उल्टी आने के बाद वह गिर गई। पुलिस और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मदद की, लेकिन तब तक महिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 28 April 2025 01:33 AM

हरदोई। शाहजहांपुर जनपद थाना निगोही क्षेत्र के गिरगीचा निवासी अजय कुमार की पत्नी श्रवण कुमारी 42 वर्ष अपनी बड़ी बहन के साथ लखनऊ से त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर घर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक उन्हें उल्टी हुई। जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गई। इसके बाद चेन पुलिंग की गई। परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।