एसएसबी जवानों से मारपीट में एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड का आत्मसमर्पण
17 मार्च को एसएसबी जवानों के साथ हुई मारपीट मामले के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में किया सरेंडर एसएसबी जवानों से मारपीट में आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड क

किशनगंज, संवाददाता। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बेलवा में 17 मार्च को एसएसबी जवानों के साथ हुई मारपीट मामले के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। जबकि कांड के मुख्य आरोपी ने पुलिसिया दबिश को तेज होता दिख न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पकड़ा गया आरोपी रविउल इस्लाम अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र का निवासी हैं। किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 17 मार्च को एसएसबी 19वीं बटालियन ठाकुरगंज की टीम फेक करेंसी की सूचना के सत्यापन हेतु बेलवा चौक पर पहुंची थी। अचानक कुछ लोगों के द्वारा एसएसबी जवानों को घेर लिया गया था। हमलावरों ने जवानों के साथ मारपीट भी की थी। जिस कारण कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों को सुरक्षित निकाला था और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस संबंध में किशनगंज थाना में कांड संख्या 138/25 दर्ज की गई थी। पुलिस के द्वारा इस मामले में दो अन्य आरोपियों, शमशेर अली और साहिल अख्तर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके साथ ही, अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी छापेमारी जारी है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस पर हमले की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। 17 मार्च को बेलवा में एसएसबी के जवानों के साथ मारपीट की घटना मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी घटना का मास्टरमाइंड कुंवारी निवासी अंजर आलम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।