प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय की कार्यशैली से विस समिति नाराज, किया स्थल निरीक्षण
झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति ने विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में खनन, स्वास्थ्य, नगर परिषद, भू-अर्जन और प्रदूषण नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा की गई। समिति ने...

साहिबगंज। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति रविवार की सुबह यहां परिसदन में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में समिति के सभापति सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के अलावा जीएस होरो,संजीव सरदार व रोशनलाल चौधरी मौजूद थे। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय की कार्यशैली से समिति के सदस्यगण नाराज थे। बैठक में मुख्य रूप से खनन विभाग,स्वास्थ्य,नगर परिषद,भू-अर्जन,प्रदूषण नियंत्रण ,वन विभाग आदि की समीक्षा की। बैठक में जिले में कितने पत्थर खदान इस समय संचालित हैं,कितने को सीटीओ व पॉल्यूसन सटिर्फिकेट है आदि पूछा गया है। नगर परिषद से पूछा गया कि शहर से रोजाना कितने कचड़े निकलते हैं और उसका निपटान कैसे और कहां होता है। स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल कचरों के निपटान के बारे में जानकारी ली गई। पूछा गया कि जिले में कितने अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के निपटान की विधिवत व्यवस्था है। अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक दवा खासकर रेबिज की सुई है या नहीं आदि के बारे में पूछे। भू-अर्जन विभाग से पूछा गया कि एनएच चौड़ीकरण का काम कहां तक आगे बढ़ा। इसपर संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में है। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण व प्रदूषण नियंत्रण समिति बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पदाधिकारी से पूछा आप कहां-कहां के प्रभार में हैं। इसपर संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि दुमका के अलावा पाकुड़ व साहिबगंज जिले के प्रभार में हैं। सभापित ने कहा कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्यालय की संबंधित लोगों से कई शिकायत मिली हैं। इधर,कुछ कारोबारियों ने बताया कि अधिकतम पांच साल के लिए सीटीओ देने का नियम है। लेकिन जानबूझकर छह महीने से लेकर तीन साल तक सीटीओ को देकर परेशान किया जाता है। बैठक में डीडीसी सतीशचंद्र , एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रबल गर्ग, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, आइटीडीएम निदेशक संजय कुमार दास, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. किरण माला, डीएसओ झुनू कुमार मिश्रा, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी,जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू, एसडीओ अमर जॉन आइंद, नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक सिंह,भू-अर्जन पदाधिकारी सीके दास,श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो,पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।विधानसभा समिति के सदस्यों ने बैठक के बाद नार्थ कॉलोनी स्थित मालगोदाम स्थित रेलवे साइडिंग का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को देखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।