Stocks to buy in 2025: अगर आप इस साल शेयर बाजार में दांव लगाने की सोच रहे हैं और बेहतर स्टॉक्स की तलाश में हैं तो आपके लिए यह काम की खबर हो सकती है। हम आपको अलग-अलग ब्रोकरज कंपनियों के मुताबिक कुछ ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीदने की सिफारिश की गई है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन शेयरों में तेजी आ सकती है। लिस्ट में टाटा मोटर्स से लेकर एलएंडटी समेत 5 शेयर शामिल हैं। बता दें कि ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी नई स्टॉक सिफारिशें शेयर की हैं, जिसमें अगले 12 महीनों में कई सेक्टर में मजबूत तेजी की संभावनाएं हैं। आइए जानते हैं डिटेल में...
1. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी मजबूत ऑर्डर बुक और एग्जिक्यूशन पावर का हवाला देते हुए लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) पर अपनी 'बाय' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 4,000 है। वर्तमान प्राइस 3,285.95 रुपये है। यह 21% संभावित रिटर्न का संकेत दे रहा है।
2. चॉइस ब्रोकिंग ने अजंता फार्मा पर 'खरीदें' रेटिंग दी है, जिसका टारगेट प्राइस 3,667 रुपये है। वर्तमान प्राइस 2,934 रुपये है। यह करीबन 25% तक चढ़ सकता है।
3. CLSA ने 930 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टाटा मोटर्स पर "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बनाए रखी है। वर्तमान प्राइस 687.65 रुपये है। यानी 35% तक का रिटर्न दे सकता है।
4. जेफरीज ने श्री सीमेंट्स पर 'बाय' रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 29,800 रुपये से बढ़ाकर 30,670 रुपये कर दिया है। इसका वर्तमान प्राइस 27,699.95 रुपये है। यह 10 पर्सेंट तक चढ़ सकता है।
5. मैक्वेरी ने 350 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है। इसका वर्तमान प्राइस 273.80 रुपये है। यानी 28% तक चढ़ सकता है।