सात दिवसीय रामकथा का शुभारंभ
पटसारा पंचायत के सखौरा में रविवार को सात दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ। अयोध्या से आए कथावाचक श्रीश्री स्वामी रामदासजी महाराज ने रामनाम की व्याख्यान की। विधायक निरंजन राय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।...
बंदरा। पटसारा पंचायत के सखौरा में रविवार को सात दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ। अयोध्या से पधारे कथावाचक श्रीश्री स्वामी रामदासजी महाराज ने संगीतमय श्रीराम कथा में रामनाम की व्याख्यान व विभिन्न प्रसंगों का रसपान कराया। इससे पहले विधायक निरंजन राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को कथा का अनुसरण करना चाहिए। आयोजन समिति के सदस्य संजीत पांडेय ने बताया कि हनुमानजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर दो मार्च को कलशयात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद रामलीला व रासलीला का भी आयोजन होगा। इस मौके पर जिला परिषद फणीश कुमार चुन्नू, आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, कोषाध्यक्ष रामबाबू पांडेय, संजीत कुमार पांडेय, चंदन कुमार, उपमुखिया अरुण राय, विनय यादव, नवनीत, राजा, रामकुमार यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।