Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Accident Tourist Bus Hits Fruit Vendor in Bundu Claims Life

बुंडू में टूरिस्ट बस की चपेट में आने से फल दुकानदार की मौत

बुंडू के दशम फॉल थाना क्षेत्र में एक टूरिस्ट बस ने फल दुकानदार सुनील को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। यह घटना रविवार की सुबह हुई। सुनील, जो उत्तरप्रदेश के मऊ जिले का निवासी था, अपने दोस्त के साथ ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
बुंडू में टूरिस्ट बस की चपेट में आने से फल दुकानदार की मौत

बुंडू, संवाददाता। दशम फॉल थाना क्षेत्र में नाइलगाढ़ा के पास टूरिस्ट बस ने डिवाइडर तोड़ते हुए दवा लेने बुंडू जा रहे फल दुकानदार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में फल दुकानदार की मौके पर मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। मृतक 35 वर्षीय सुनील उत्तरप्रदेश के मऊ जिले का निवासी था। वह अनगड़ा प्रखंड के गोंदलीपोखर में फल की दुकान चलाता था। दशम फॉल पुलिस के अनुसार राजस्थान का एक ट्रक दिल्ली से फल (सेव और अनार) लादकर कटक (ओडिशा) जा रहा था। तैमारा घाटी में नाइलगाढ़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सुनील और उसके साथी ने बाइक रोककर ट्रक चालक की मदद में करने लगे। उसी दौरान रांची की ओर से आ रही टूरिस्ट बस ने सुनील को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और बस जब्त कर ली। बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुहासे के कारण टूरिस्ट बस चालक को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक दिखाई नहीं दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें