Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMassive Crowd at Prayagraj for Kumbh Mela Over 500 Trains Operated

वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालु, रेलवे ने चलाई 500 से अधिक ट्रेनें

Prayagraj News - महाशिवरात्रि के पहले महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रेलवे ने वीकेंड पर 500 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया, जिनमें 250 स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं। यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 23 Feb 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
वीकेंड पर उमड़े श्रद्धालु, रेलवे ने चलाई 500 से अधिक ट्रेनें

महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पहले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसी के चलते वीकेंड पर रेलवे ने 500 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया, जिनमें 250 स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं। सिर्फ रविवार की शाम तक प्रयागराज जंक्शन से 50 स्पेशल ट्रेनों को रवाना किया गया, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस दौरान रेलवे ने भीड़ को देखते हुए आपात प्लान की तैयारी कर ली। खुसरोबाग में रेलकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। हालांकि रात तक इसकी जरूरत नहीं पड़ी। प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी और झूंसी स्टेशन सुबह-सुबह से ही यात्रियों से खचाखच भरे रहे। सुबह सबसे ज्यादा भीड़ झूंसी रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। विशेषकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखी गई। कई यात्रियों को ट्रेनों के शौचालय तक में सफर करना पड़ा। लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे लालगढ़-सूबेदारगंज, जम्मू मेल, संगम एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस में बर्थ की तुलना में दोगुने से अधिक यात्री पहुंचे। इससे पूर्व शनिवार 22 फरवरी को प्रयागराज के स्टेशनों से 338 ट्रेनों का संचालन हुआ, जिनमें 149 स्पेशल ट्रेनें थीं। रविवार को भी स्नान के बाद घर लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि रेलवे को देर रात तक विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ानी पड़ी। देर शाम तक प्रयागराज के स्टेशनों से 102 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा चुका था, इसमें सर्वाधिक 50 स्पेशल सिर्फ प्रयागराज जंक्शन से चली। इसके अलावा झूंसी, रामबाग, प्रयाग, फाफामऊ, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज से ऑन डिमांड ट्रेनें चलाई गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें