Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsGovernment to Attract Tourists and Investors with New Religious Circuit in Uttar Pradesh

प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र में होंगे छह जिले

Lucknow News - - धार्मिक सर्किट बनाकर सरकार पर्यटकों व निवेशकों को करेगी आकर्षित लखनऊ- विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र में होंगे छह जिले

- धार्मिक सर्किट बनाकर सरकार पर्यटकों व निवेशकों को करेगी आकर्षित लखनऊ- विशेष संवाददाता

प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र में छह जिले होंगे। इसमें प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी और हमीरपुर जिलों को शामिल किया गया है। राज्य सरकार इसे धार्मिक सर्किट बनाकर पर्यटकों के साथ निवेशकों को आकर्षित करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ की बैठक में दो नए विकास क्षेत्र बनाने की घोषणा की थी। इसमें काशी-विंध्य और दूसरा प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने इसके लिए मंडलायुक्त प्रयागराज को इसका नोडल अधिकारी नामित किया है। मंडलायुक्त प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं।

प्रमुख सचिव आवास की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि मंडलायुक्त एक सप्ताह के अंदर प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र को लेकर विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराएंगे। इसमें यह बताया जाएगा कि इन सभी छह जिलों की कितनी आबादी है और इसका कुल दायरा कितना होगा। प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र में क्या सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पर्यटकों और निवेशकों को फायदा मिलेगा।

राज्य सरकार राज्य राजधानी क्षेत्र के साथ ही काशी-विंध्य और प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र का गठन करने जा रही है। राज्य सरकार चाहती है कि विकास क्षेत्रों का गठन कर निवेश के साथ ही रोजगार के नए अवसर बनाए जाएं, जिससे युवाओं को दूसरे राज्यों में न जाना पड़े और उन्हें यहीं पर नौकरी मिल जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें