स्टाइलिश लुक के लिए सिर्फ कपड़ों और ज्वैलरी का परफेक्ट होना ही काफी नहीं है। इनके साथ-साथ सही फुटवियर होना भी काफी मायने रखता है। आप मानें या ना मानें लेकिन फुटवियर का सिलेक्शन आपके पूरे लुक को मेक और ब्रेक दोनों कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी ड्रेस, ज्वैलरी और मेकअप कलेक्शन के अलावा अपने फुटवियर कलेक्शन पर भी थोड़ा ध्यान दें। यहां हम ऐसी ही कुछ फुटवियर का कलेक्शन ले कर आए हैं, जो आपके पास होनी ही चाहिए। इस तरह की फुटवियर आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में बनी हुई हैं और अगर आप ज्यादातर ट्रेडिशनल वियर कैरी करती हैं, तो ये आपके लिए बेस्ट रहेंगी।
आपके कलेक्शन में ये क्लासिकल सैंडल्स तो होनी ही चाहिए। आजकल वेलवेट काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप वेलवेट वाली सैंडल ले सकते हैं। इस तरह की खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क वाली सैंडल्स आपके हर एथनिक आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट लगेंगी। (Image Credit: juttiesmaker)
आजकल लेस अप जूतियां काफी ट्रेंड में हैं। ये ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बहुत ही परफेक्ट फ्यूशन हैं। इस तरह की जूतियां आप अपने इंडियन आउटफिट्स और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपके ओवरऑल लुक को एन्हांस कर देंगी। (Image Credit: juttiesmaker)
अपने कलेक्शन में आपको एक पेयर स्लाइडर फुटवियर भी जरूर शामिल करनी चाहिए। ये देखने में तो स्टाइलिश लगती ही हैं, साथ ही पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है। आजकल अलग-अलग डिजाइंस की काफी फैंसी स्लाइडर फुटवियर अवेलेबल हैं, आप इनमें से कुछ अपने कलेक्शन में एड कर सकती हैं। (Image Credit: juttiesmaker)
आपके कलेक्शन में कोल्हापुरी स्टाइल चप्पल भी जरूर होनी चाहिए। ये देखने में हमेशा ही फैंसी और काफी स्टाइलिश लगती हैं। खासतौर से एथनिक सूट के साथ इस तरह की चप्पल आराम से कैरी की जा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)
आजकल इस तरह की ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर वर्क वाली फुटवियर काफी ट्रेंड में बनी हुई हैं। सूट कुर्तियों के साथ ये बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गोइंग हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में इन्हें जरूर शामिल करना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
जूतियां हर तरह के इंडियन आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगती हैं। सूट हो या साड़ी, आप इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे में अपने वॉर्डरोब में सिल्वर या गोल्ड जूतियां जरूर रखें, जो हर किसी के साथ मैच हों। इसके अलावा आप अपने स्पेशल आउटफिट्स के साथ मैचिंग जूतियां भी कैरी कर सकती हैं। (Image Credit: juttichoo)