Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Collision SUV with Pilgrims Crashes into Parked Truck on Varanasi-Lucknow Highway

खड़े ट्रक से एसयूवी टकराई, एक की मौत, पांच घायल

Jaunpur News - जलालपुर में सोमवार की भोर में श्रद्धालुओं से भरी एक एसयूवी का ट्रक से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 24 Feb 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
खड़े ट्रक से एसयूवी टकराई, एक की मौत, पांच घायल

जलालपुर। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाइवे पर रेहटी गांव के पास सोमवार की भोर में चार बजे श्रद्धालुओं से भरी एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे एसयूवी में सवार एक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना होते ही आस-पास के काफी ल ोग एकत्र हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के एक स्वास्थ केन्द्र पर पहुंचाया गया। कोडरमा झारखंड निवासी 8 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के बाद अयोध्या गए थे। रविवार शाम सात बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि चार बजे भोर में एक ट्रक सड़क के किनारे आकर खड़ा हुआ था कि तभी पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की एसयूवी ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद काफी जोरदार आवाज हुई। एसयूवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार 6 लोग घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रेहटी भेजा। जहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय सुरेश सिंह पुत्र कार्तिक सिंह निवासी कोडरमा झारखंड को मृत घोषित कर दिया। 26 वर्षीय विद्या सिंह पत्नी विकास सिंह, 32वर्षीय विकास सिंह पुत्र अजय सिंह, 28वर्षीय प्रियंका सिंह पत्नी विक्की सिंह, 28 वर्षीय राजेश ठाकुर पुत्र मूर्ति ठाकुर का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 6 वर्षीय काव्या सिंह पुत्री विक्की सिंह को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें