Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTruck Catches Fire on Busy Road in Myorpur Local Youths Assist in Extinguishing Blaze

कोयला लदे ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Sonbhadra News - म्योरपुर में सोमवार को एक ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई। कोयला लदा ट्रक रेणुकूट से अंबिकापुर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने चालक को आग की जानकारी दी, जिसने तुरंत ट्रक रोका और बाहर निकल गया। क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
कोयला लदे ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत रासपहरी स्थित मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे एक ट्रक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। कोयला लदा ट्रक रेणुकूट की तरफ से अंबिकापुर की तरफ जा रहा था। रेणुकूट की तरफ से अंबिकापुर की तरफ जा रहे कोयला लदे ट्रक के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। ट्रक चालक को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने हल्ला मचा कर दी तो चालक ने वाहन रोक दिया। इसके बाद ट्रक से बाहर निकलकर जान बचाई। क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक कुमार मौर्या ने स्थानीय ग्रामीण युवकों के साथ मिल कर आग बुझाई। बताया कि ट्रक के पिछले पहिया में आग लगी थी और देखते देखते आग के साथ धुंआ की उठने लगा। बाद में मौके पर पीआरबी पुलिस भी पहुंची और चालक से पूछताछ कर लौट गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि व्यस्त सड़क पर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई, लेकिन युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें