Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsStreetlight Pole Falls in Doharighat No Injuries Reported

लगते ही गिरा स्ट्रीट लाइट खंभा, बाल बाल बचे लोग

Mau News - मऊ के नगर पंचायत दोहरीघाट में पुराने सरयू पुल के पास एक स्ट्रीट लाइट खंभा अचानक गिर गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। कार्यदायी संस्था ने तुरंत खंभे को ठीक कर दिया। नए खंभे मानक के अनुसार नहीं लगाए जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 24 Feb 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
लगते ही गिरा स्ट्रीट लाइट खंभा, बाल बाल बचे लोग

मऊ, संवाददाता। नगर पंचायत दोहरीघाट में पुराने सरयू पुल के पास लगा स्ट्रीट लाइट खंभा अचानक गिर गया। जिससे लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि सूचना मिलते ही कार्यदायी संस्था ने खंभे को पुनः ठीक कर दिया। नगर पंचायत दोहरीघाट में लगभग दो करोड़ की लागत से नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही है। जिससे रात को कस्बे में पर्याप्त उजाला रहें। लेकिन स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए लगाए जा रहें खंभे मानक विहीन लगाए जा रहें है। खंभों को आधे से एक फुट ही जमीन के अंदर गाड़ा जा रहा है। जिससे भारी भरकम पोल गिर जा रहें है। पुराने सरयू पुल के पास लगा खंभा अचानक गिर गया। गनीमत रही कि कोई घायल नही हुआ। हालांकि सूचना मिलते ही कार्यदायी संस्था ने गिरे खंभे को ठीक करा दिया। वहीं कस्बे वासियों ने कहा कि अगर मानक के अनुरूप खंभा लगता तो ऐसी घटना नहीं होती। नगर पंचायत प्रशासन को इसपर ध्यान देना चाहिए। जिससे की कार्य ठीक ढंग से हो। अगर ऐसे ही खंभे लगेंगे तो तेज हवा चलने पर भी गिरने की संभावना बनी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें