कॉलेज जाने वाली लड़कियां अक्सर शिकायत करती हैं कि कुर्ती पहनकर वो स्मार्ट नहीं दिखती। दरअसल उनकी सूट की डिजाइन च्वॉइस ही गलत होती है। अगर आप सिंपल कुर्ती पहनकर भी स्मार्ट और सुंदर दिखना चाहती हैं तो इन 7 डिजाइन को जरूर अपने पास रखें। सबसे खास बात किये हर बॉडी शेप पर अट्रैक्टिव दिखती हैं।
सिंपल सी स्ट्रेट कट कुर्ती हर बॉडी टाइप पर जंचती है। बस इसकी फिटिंग का जरूर ख्याल रखें। जैसे कि पियर शेप बॉडी पर वेस्टलाइन लूज रखें। वहीं ट्राएंगल शेप बॉडी पर नेकलाइन को छोटा। (इमेज क्रेडिट- Pintrest)
स्ट्रेट डिजाइन के साथ फ्रंट कट या स्लिट वाली कुर्तीज भी कॉलेज से लेकर ऑफिस गोंइंग गर्ल पर जंचती है और उन्हें स्मार्ट लुक देती है। (इमेज क्रेडिट-Pintrest)
ए लाइन वाली कुर्ती भी हर बॉडी टाइप पर सूट करती है। साथ ही इसे पहनकर आप स्मार्ट भी लगेंगी। बस कुर्ती की लेंथ का ध्यान जरूर रखें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
नेकलाइन छोटी है तो बैक पर कॉलर के साथ फ्रंट में डीप नेक बनवाएं। वहीं अगर नेक लंबी है तो मेंडरिन कॉलर आपकी खूबसूरती के साथ स्मार्टनेस को बढ़ा सकता है। स्मार्ट दिखना चाहती हैं तो कॉलर नेकलाइन वाली स्लीवलेस कुर्ती जरूर पास रखें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
आजकल शार्ट कुर्ती काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। तो स्मार्ट एंड ब्यूटीफुल दिखने के लिए इस तरह की कुर्ती को जरूर खरीदें। स्ट्रेट फिट जींस के साथ ये कुर्ती ट्रेंडी और स्मार्ट दोनों लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
स्मार्ट लुक चाहती हैं तो कुर्ती की लेंथ को घुटने से करीब दो इंच नीचे या बराबर तक ही रखें। भूलकर भी लांग लेंथ कुर्ती ना पहनें। इससे आपका लुक बिगड़ सकता है। (इमेज क्रेडिट- Pintrest)
अगर ट्रेडिशनल तरीके से रेडी हो रही हैं तो स्मार्ट एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए अंगरखा अनारकली कुर्ता पहनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)