पुलिस भर्ती: जांच करने के लिए पहुंचे सीओ सिटी, गली के सभी कैमरे मिले बंद
Etah News - पुलिस भर्ती में मेडिकल के नाम पर अभ्यार्थियों से पैसे वसूलने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। सीओ सिटी ने स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की स्थिति की जांच की। अधिकारियों ने पहचान में...

पुलिस भर्ती में मेडिकल के नाम पर अभ्यार्थियों से डराकर पैसे लेने के मामले में पुलिस ने शुरू कर दी। सीओ सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी की। अधिकांश कैमरे खराब मिले है। ऐसे में कोई दूसरे स्थान के फुटेज नहीं मिल पा रहे है। पुलिस जब्त की हुई डीवीआर से डेटा लेने की कोशिश कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार रॉय ने बताया कि वह जांच करने के लिए घटनास्थल पर गए थे। यहां पर आसपास के लोगों से जानकारी की है। उस गली में जो कैमरे लगे है वह भी देखने के लिए गए थे।
उस गली के अधिकांश कैमरा संचालकों ने कह दिया कि हमारे यहां तो खराब है। हमारी डीबीआर में कोई डेटा ही नहीं है। इस कहानी के बाद पुलिस अब नए तरीके से जांच करने की प्रक्रिया कर रही है। वायरल वीडियो में जो दो और दिख रहे है उनकी पहचान करने के लिए कोई तैयार नहीं है। पुलिस पूछताछ में डाक्टरों ने पहचानने से मना कर दिया। अब दोनों की पहचान कराने के लिए पुलिस के अभ्यार्थियों का सहारा लिया जा रहा है। इनको फोटो दिखाकर वायरल वीडियो में दिखने वालों की पहचान कराई जाए। इससे पता चल सके कि जो बैग में पैसा रख रहा है वह कौन है। जब तक पहचान नहीं हो पा रही है तब पुलिस इस जांच को आगे नहीं बढ़ा पा रही है। घटना स्थल से कुछ तथ्य अभी मिलना बाकी बताया जा रहा है। मालूम हो कि पुलिस भर्ती में मेडिकल में पास करने के लिए डरा धमकाकर पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर डा. अभिनव अग्रवाल और राहुल वार्ष्णेय को जेल भेज दिया था। सीएमओ ने शासन को भेजा पत्र दोनों डाक्टरों पर कार्रवाई किए जाने के लिए सीएमओ की ओर शासन को पत्र भेज दिया गया। यहां संस्तुति कर दी गई है। शासन को इस मामले पर निर्णय लेना है। दो दिन बीत जाने के बाद भी शासन की ओर से कोई पत्र नहीं मिल सका है। इन पर क्या कार्रवाई होगी वह शासन ही तय करेगा। रिपोर्ट दर्जकी कापी के साथ वायरल वीडियो भी भेजना बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।