पिकअप से कुचलकर वृद्ध पिता की मौत,पुत्र जख्मी
स्थानीय थाने के बसहां शिव मंदिर के समीप स्टेट हाईवे 90 पर एक हादसे में 60 वर्षीय हाकीम राय की मौत हो गई और उनका बेटा शौकत अली घायल हो गया। दोनों पिता-पुत्र तिलक समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे...

स्थानीय थाने के बसहां शिव मंदिर के समीप स्टेट हाईवे 90 पर मंगलवार की देर शाम हुआ हादसा मुंजा-जगदीशपुर गांव स्थित एक तिलक समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे थे दोनों पिता-पुत्र बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बसहां शिव मंदिर के समीप स्टेट हाईवे 90 पर मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित पिकअप ने बाइक पर सवार पिता-पुत्र को रौंद डाला। हादसे में 60 वर्षीय पिता हाकीम राय की मौत हो गई। जबकि, बेटा शौकत अली घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त दोनों पिता-पुत्र मुंजा-जगदीशपुर गांव स्थित एक तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे।
जैसे ही दोनों बसहां गांव के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें रौंद डाला। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हाकीम राय को चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने वृद्ध का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृत वृद्ध के पुत्र शौकत अली, शोबराती अली एवं अमजद अली पिता की मौत से आहत थे। बहू रजिया खातून, सोनी खातून एवं अजमेरी खातून शव से लिपटकर विलाप कर रही थी। बेटी सीमा खातून सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।