बड़े पर्दे पर प्रतिभा दिखा रही सीतामढ़ी की बेटी सिमरन तुलस्यान
सीतामढ़ी की सिमरन तुलस्यान ने कम समय में मुंबई की फिल्मी दुनिया में पहचान बनाई है। नृत्य, अभिनय और निर्देशन में रुचि रखने वाली सिमरन ने कई वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। वह भारतीय...

सीतामढ़ी। छोटे शहर की गलियों से निकलकर मुंबई की फल्मिी दुनिया तक पहुंचने वाली सीतामढ़ी की बेटी सिमरन तुलस्यान ने कम समय में लंबी लकीर खींची है। वह अभिनय के साथ नर्दिेशन में भी पहचान बना रही हैं। शहर के कोर्ट बाजार निवासी नर्मिल तुलस्यान और जुली तुलस्यान की पुत्री सिमरन को बचपन से नृत्य, अभिनय और गाने का शौक था। प्रख्यात कलाकार केके मेनन की वेबसीरीज मुर्शिद में उन्होंने बेहतरीन अभिनयन किया है। सिमरन फिल्म, टीवी सीरियल व वेब सीरिज में भी काम कर चुकी हैं। सिमरन बताती हैं कि वह शहर के स्कूल व कॉलेज से स्नातक तक की शक्षिा ग्रहण करने के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं।
उन्हें डांसिंग में विशेष रुचि थी। सीतामढ़ी के अलावा पटना, वाराणसी और प्रयागराज में विभन्नि मंचों पर अपनी प्रस्तुति दी। वह भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन में प्रसद्धि अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ डांस टीम का हिस्सा भी रही हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई डांस प्रतियोगिताएं जीती हैं। माता-पिता बताते हैं कि अपनी कला को ऊंचाई देने के लिए सिमरन चार साल पहले मुंबई गईं। शुरुआती संघर्ष के साथ ही उनकी प्रतिभा ने जल्द रंग दिखाना शुरू कर दिया। डीडी किसान पर प्रसारित धारावाहिक ‘सौ भाइयों की लाडली से उन्होंने टीवी कॅरियर की शुरुआत की। सिमरन ने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया। ‘अम्मा जी कब जाओगे खासा चर्चित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।