एनसीपी गुटों के संभावित विलय की चर्चा अटकलें: पाटिल
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी के शरद पवार और अजीत पवार के गुटों के विलय की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इन...

मुंबई/नागपुर, एजेंसी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने एनसीपी के शरद पवार और अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुटों के संभावित विलय की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। वहीं, एनसीपी और एनसीपी (एसपी) के वरिष्ठ नेताओं ने भी इन अटकलों का खंडन किया है। शरद पवार ने कथित तौर पर कहा था कि विलय के बारे में फैसला एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और अजीत पवार को करना है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री (अजीत पवार) के नेतृत्व वाली एनसीपी और शरद पवार नीत एनसीपी (एसपी) के फिर से एक होने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया।
पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, विलय की अफवाहें कभी भी सच साबित नहीं हुईं। ये हमेशा अटकलें ही रहीं। ये केवल चर्चाएं हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इस बीच, नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनिल देशमुख ने कहा, संभावित विलय के बारे में अटकलें सिर्फ मीडिया में हैं। एनसीपी (एसपी) में कोई बैठक या चर्चा नहीं हुई है। मालूम हो कि जुलाई 2023 में अजीत पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे शरद पवार द्वारा 1999 में स्थापित पार्टी दो गुटों में बंट गई थी। उधर, एनसीपी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने भी दोनों गुटों के संभावित विलय की अटकलों को मीडिया की कयासबाजी करार देते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, अगर हमें औपचारिक अनुरोध हासिल होता है, तो एनसीपी नेता अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे कोर कमेटी के नेताओं छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ और धनंजय मुंडे के साथ इस पर चर्चा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।