बॉलीवुड में नए चेहरों को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इनमें से कई एक्ट्रेसेज का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। कुछ ने शुरुआती सफलता के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी, तो कुछ को दूसरी फिल्मों में बड़ा ब्रेक नहीं मिला।
सलमान खान के साथ सुपरहिट डेब्यू करने के बावजूद भग्यश्री ने शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी बना ली। उन्होंने कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स किए, लेकिन बतौर लीड एक्ट्रेस उनका करियर आगे नहीं बढ़ सका।
बाग़ी’ में दमदार डेब्यू के बावजूद नग़मा को बॉलीवुड में खास पहचान नहीं मिली। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में शिफ्ट कर लिया और बाद में राजनीति में एक्टिव हो गईं।
‘सनम बेवफा’ में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली चांदनी की पहली फिल्म की सफलता के बावजूद उनका करियर लंबा नहीं चला और उन्होंने कुछ ही फिल्मों के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी।
स्नेहा को ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कहकर पॉपुलर किया गया, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं। कुछ सालों बाद उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
सलमान ने ज़रीन को ‘वीर’ में लॉन्च किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। बाद में उन्होंने कुछ आइटम नंबर और ‘हेट स्टोरी 3’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया।
डेज़ी शाह ने ‘जय हो’ में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। ‘रेस 3’ के बावजूद वे बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाईं।
महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने सलमान के साथ ‘दबंग 3’ में डेब्यू किया, लेकिन इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा मौके नहीं मिले। अभी भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
'बॉडीगार्ड’ में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली हेजल कीच को फिल्म में ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला। इसके बाद वे कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में दिखीं लेकिन बॉलीवुड में उनकी जगह नहीं बन पाई। बाद में उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ शादी कर घर बसा लिया।
‘तेरे नाम’ में शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद भूमिका चावला को बॉलीवुड में ज्यादा सफलता नहीं मिली। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में इंडस्ट्री से दूर हो गईं और साउथ सिनेमा में लौट गईं।