Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsGrand Mahashivratri Celebrations in Godda Preparations for Shiva-Parvati Wedding

महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, भव्य निकलेगी भोलेनाथ की बारात

गोड्डा में महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में धूमधाम से तैयारी चल रही है। शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में आकर्षक सजावट की जा रही है। 25 फरवरी को पार्वती के उबटन के साथ विवाह की रस्में शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाMon, 24 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि की तैयारी अंतिम चरण में, भव्य निकलेगी भोलेनाथ की बारात

गोड्डा। गोड्डा शहरी क्षेत्र समेत आसपास के ग्रामीण इलाके में महाशिवरात्रि को लेकर सभी शिवालयों में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। शहर के शिवपुर स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में शिवरात्रि की तैयारी चल रही है। आकर्षक फूलों से मंदिर के मुख्य द्वार के अलावा शिव पार्वती मंदिर, विष्णु भगवान ,काली माता, भैरव देव, बजरंगबली, राधा कृष्ण के मंदिर का आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। हर वर्ष बड़े धूमधाम से शिव की बारात बाबा रत्नेश्वर धाम से निकालकर पूरे शहर का भ्रमण करती है और रात में फिर मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है। अभी रंग रोगन का कार्य और साफ सफाई कराई जा रही है। मान्यता के अनुसार शिव पार्वती के विवाह को शिवरात्रि के तौर पर मनाया जाता है। जिसमें लोग अलग-अलग वेशभूषा धारण कर महादेव की बरात में शामिल होते हैं। शिवपुर शिव मंदिर के प्रमुख पंडा मुन्ना ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष शिव पार्वती विवाह पूरे रीति-रिवाज के साथ होता है। इस वर्ष मुख्य आकर्षण भोलेनाथ की बारात होगी, आकर्षक आतिशबाजी, झांकी, बैंड के साथ बारात पूरे शहर का भ्रमण करेगी। बारातियों के खाने पीने की पूरी व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जा रही है। शहर समेत ग्रामीण इलाके में श्रद्धा का माहौल रहता है।

25 को महादेव पार्वती को लगेगा कासा उबटन, 26 को भव्य बारात : शिव विवाह का आयोजन दो दिनों तक धूमधाम से किया जाएगा। 25 फरवरी से माता पार्वती और भोलेनाथ महादेव को महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ का कासा उबटन लगाएंगी। वही 26 फरवरी को भव्य और आकर्षक बारात निकलेगी और संध्या में बारात भोज के साथ विवाह संपन्न होगा। महिलाएं मंदिर में विवाह गीत गाती हैं। शाम को पूरे शहर के लोग भोलेनाथ की बारात में शामिल होने के लिए ईकट्ठा होते हैं। कोई भूत प्रेत का स्वरूप धारण करता है, कोई देवी देवता का स्वरूप धारण करता है। पूरा इलाका महादेव की भक्ति में सराबोर हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें