Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSon Murders Mother with Bamboo Stick in Shahjahanpur Village

पुवायां में बेटे ने मां की डंडे से पीटकर कर की हत्या

Shahjahnpur News - पुवायां के सतवां बुजुर्ग गांव में एक बेटे ने अपनी 75 वर्षीय मां मिजना देवी की बांस के डंडे से हत्या कर दी। घटना रविवार शाम को हुई जब मां ने शराबी बेटे महेंद्र को अपनी बेटी के बारे में जानकारी नहीं दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
पुवायां में बेटे ने मां की डंडे से पीटकर कर की हत्या

पुवायां (शाहजहांपुर)। पुवायां के सतवां बुजुर्ग गांव में रविवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना हो गई। बेटे ने मां के सिर पर बांस का डंडा मार हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि सतवां बुजुर्ग गांव निवासी मिजना उर्फ मिड़ाना देवी की उम्र तकरीबन 75 साल थी। जीतराम ने थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे मां मिजना देवी घर पर थीं। इसी दौरान भाई महेंद्र कुमार शराब पीकर आया। अपनी बेटी शालिनी देवी के बारे में पूछा। जब मां मिजना देवी ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं तो भाई महेंद्र कुमार को गुस्सा आ गया। भाई ने बांस का डंडा उठाकर मां की पिटाई कर दी। पिटाई के थोड़ी देर बाद मां की मौत हो गई। पुलिस को बताया कि मां की लाश टीनशेड में पड़ी हुई है। देर शाम मर्डर की जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने जीतराम की तहरीर के आधार पर महेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें