top 5 last minute preparation tips for NEET 2025 exam Top 5 NEET 2025 Last Minutes Tips: 4 मई को होगा नीट 2025 एग्जाम, जानिए लास्ट मिनट के लिए जरूरी टिप्स
Hindi NewsफोटोकरियरTop 5 NEET 2025 Last Minutes Tips: 4 मई को होगा नीट 2025 एग्जाम, जानिए लास्ट मिनट के लिए जरूरी टिप्स

Top 5 NEET 2025 Last Minutes Tips: 4 मई को होगा नीट 2025 एग्जाम, जानिए लास्ट मिनट के लिए जरूरी टिप्स

NEET 2025 Last Minutes Tips: नीट 2025 की परीक्षा 4 दिन बाद 4 मई 2025 को आयोजित होगी। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप आखिरी समय में कैसे समय का सदुपयोग करें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आइए जानते हैं नीट 2025 के लिए टॉप 5 टिप्स।

PrachiWed, 30 April 2025 10:12 PM
1/5

ध्यान केंद्रित करें

पढ़ाई करते समय अपना ध्यान केंद्रित करें। इधर-उधर की चीजों को आपके ध्यान और एकाग्रता को तोड़ने नहीं दें। पॉजिटिव एटीट्यूड बनाए रखें।

2/5

पुराने वर्षों के पेपर्स और मॉक टेस्ट को सॉल्व करें

ज्यादा से ज्यादा पुराने वर्षों के पेपर्स और मॉक टेस्ट को सॉल्व करें। अपनी गलतियों को पहचानें और उनको सुधारें। इससे आप टाइम मैनेजमेंट भी सीख जाएंगे।

3/5

नए टॉपिक को नहीं पढ़ें

किसी भी नए टॉपिक को नहीं पढ़ें। अपने हाथ से बनाए हुए शॉर्ट नोट्स से रिवीजन करें।

4/5

पौष्टिक भोजन करें और पर्याप्त नींद लें

एग्जाम में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए आपका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। इसलिए पौष्टिक भोजन करें। नेगेटिव चीजों और सोशल मीडिया से दूर रहें। परीक्षा से पहले पर्याप्त नींद लें ताकि आप तरोताजा रहें।

5/5

योग करें और स्ट्रेस फ्री रहें

एग्जाम से पहले स्ट्रेस आपकी परफॉर्मेंस को पेपर के दिन बेकार कर सकता है, इसलिए अपने मन को शांत रखें। योग करें और स्ट्रेस फ्री रहें।