महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ ने एक सप्ताह में छठी महिला की जान ली
शब्द: 182 ---------- -ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश चंद्रपुर, एजेंसी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में

शब्द: 182 ---------- -ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश चंद्रपुर, एजेंसी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बाघ के हमले में एक और महिला की मौत हो गई। बीते एक सप्ताह से भी कम समय में बाघ के हमले में यह छठी मौत है। अधिकारियों के अनुसार महिला कचाराबाई अरुण भरदे ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में तेंदू पत्ता चुनने गई थी। तभी उस पर पलासगांव रेंज में एक बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। महिला के बेटे ने उसका शव लेने से मना करते हुए इलाके की बाड़बंदी कराए जाने की मांग की।
बाद में वन अधिकारियों व पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया और मृतका के परिवार को 50 हजार रुपये का शुरुआती मुआवजा प्रदान किया। वन अधिकारी का कहना है कि शेष धनराशि कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद हस्तांतरित कर दी जाएगी। इस इलाके में पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में बाघ छह महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। वन अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने क्षेत्र में निगरानी के लिए 450 वनकर्मी तैनात किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।