Punjab Finance Minister Urges Regulation of Methanol Use Amid Toxic Alcohol Concerns जहरीली शराब कांड : केंद्र सरकार से मेथनॉल के प्रयोग को विनियमित करने की मांग, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPunjab Finance Minister Urges Regulation of Methanol Use Amid Toxic Alcohol Concerns

जहरीली शराब कांड : केंद्र सरकार से मेथनॉल के प्रयोग को विनियमित करने की मांग

शब्द : ---------------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
जहरीली शराब कांड : केंद्र सरकार से मेथनॉल के प्रयोग को विनियमित करने की मांग

शब्द : ---------------- चंडीगढ़, एजेंसी पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को केंद्र सरकार से मिथाइल अल्कोहल या मेथनॉल के प्रयोग को विनियमित करने लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। अमृतसर में जहरीली शराब में मेथनॉल के प्रयोग की बात सामने आने के बाद चीमा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने देशभर में बार-बार जहरीली शराब और उससे मौत के मामले सामने आने को देखते हुए यह मांग की है। अत्यधिक जहरीले औद्योगिक रसायन मिथाइल अल्कोहल के अनियमित प्रयोग की वजह से कई बेगुनाह जान जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि देखने, गंध और नशे में यह शराब में प्रयुक्त होने वाले इथाइल अल्कोहल के जैसा ही होता है। ऐसे में जब इसका प्रयोग अवैध शराब में किया जाता है तो यह गुप्त रूप से मारक साबित होता है। उन्होंने केंद्र सरकार से राष्ट्र हित में मेथनॉल के प्रयोग को विनियमित किए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।