More than 40 huts burnt to ashes in Gurugram due to gas cylinder explosion गैस सिलेंडर में धमाकों से भड़की आग; गुरुग्राम में 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMore than 40 huts burnt to ashes in Gurugram due to gas cylinder explosion

गैस सिलेंडर में धमाकों से भड़की आग; गुरुग्राम में 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक

आग लगने की वजह कई छोटे सिलेंडर में विस्फोट होना बताया जा रहा है। आग भड़कने के चलते इलाके की 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Ratan Gupta पीटीआई, गुरुग्रामWed, 30 April 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
गैस सिलेंडर में धमाकों से भड़की आग; गुरुग्राम में 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक

गुरुग्राम के सेक्टर 102 में बुधवार सुबह एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने की वजह कई छोटे सिलेंडर में विस्फोट होना बताया जा रहा है। आग भड़कने के चलते इलाके की 40 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

अग्निशमन अधिकारी के बताया, आग सुबह करीब 3.50 बजे कबाड़ के ढेर से शुरू हुई। इसके बाद यह द्वारका एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 102 में कई झुग्गियों में फैल गई। आग कई छोटे-छोटे गैस सिलेंडरों में विस्फोट के बाद तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि भीम नगर, सेक्टर 29, सेक्टर 37 और उद्योग विहार से 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को तीन घंटे से अधिक का समय लगा।

ये भी पढ़ें:तुम्हारे बुरे दिन शुरू हैं, अगर ये काम 24 घंटे में बंद नहीं किया...; BJP मंत्री

अधिकारी ने बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग और भड़क गई। आग बुझाने में 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और 50 दमकलकर्मियों को लगाया गया। अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 40 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, लेकिन हमारे दमकलकर्मी आस-पास के इलाके में करीब 100 झुग्गियों को बचाने में सफल रहे।

बताया जा रहा है कि इन झुग्गियों में 400 से 500 लोग रहते थे। झुग्गियों में आग लगने की वजह से सभी लोग बेघर हो गए हैं। हालांकि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर भी काबू पा लिया गया था। हालांकि मलबे से धुआं काफी लंबे समय तक निकलता रहा।