ICSE-ISC Results Top Performers in 10th and 12th Grades Celebrated in Faridabad मान्या कपूर-राधिका 12वीं और गर्व गोयल 10वीं कक्षा में अव्वल रहे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsICSE-ISC Results Top Performers in 10th and 12th Grades Celebrated in Faridabad

मान्या कपूर-राधिका 12वीं और गर्व गोयल 10वीं कक्षा में अव्वल रहे

आईसीएसई-आईएससी परिणाम ------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईसीएसई-आईएससी ने बुधवार को 10वीं एवं 12 कक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
मान्या कपूर-राधिका 12वीं और गर्व गोयल 10वीं कक्षा में अव्वल रहे

आईसीएसई-आईएससी परिणाम ------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आईसीएसई-आईएससी ने बुधवार को 10वीं एवं 12 कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया। 12वीं के परिणाम में कला संकाय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा। कला संकाय की मान्या कपूर और राधिका जिले में टॉपर रही। वहीं 10वीं कक्षा में गर्व गोयल ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बता दें कि स्मार्ट सिटी में सेक्टर-21 स्थित जीवा पब्लिक स्कूल एक मात्र आईसीएसई-आईएससी से मान्यता प्राप्त है। विद्यालय में सुबह से परिणाम को लेकर काफी चहलकदमी रही। छात्रों ने अध्यापकों के साथ अच्छे परिणाम का जश्न मनाया। 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में बुलाया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान और उपाध्यक्ष चंद्रलता चौहान ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इन्होंने छात्रों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई देकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। ------------ यह रहा 12वीं कक्षा का परिणाम कला संकाय की छात्रा मान्या कपूर और राधिका 96.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम रहीं। दृष्टि 96 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और विज्ञान संकाय का वैभव 95 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान संकाय में वैभव ने पहला, एलिन 93.5 अंक पाकर दूसरे और 92.75 प्रतिशत अंक हासिल कर यश व हिमांशी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा कला संकाय में मान्या कपूर और राधिका प्रथम, दृष्टि द्वितीय 96 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और देवांश 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, वाणिज्य संकाय में अंश ने 92.2 प्रतिशत, अंकित ने 90.75 प्रतिशत और नियति ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। ------ 10वीं कक्षा के यह रहे टॉपर आईसीएसई द्वारा 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किए जाने के कुछ समय बाद ही आईएससी ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया। छात्रों के चेहरे पर अच्छे परिणाम की खुशी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। इन विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में दाखिला लेकर पढ़ाई शुरू कर दी है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन के साथ अच्छे परिणाम का जश्न मनाया। 10वीं कक्षा में गर्व गोयल स्कूल में प्रथम रहे। इन्होंने विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, वंशिका शर्मा और चेतना ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और अगम 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान पर काबिज हुए। विज्ञान संकाय में गर्व गोयल ने 98, अगम ने 96 और मैत्री ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, कॉमर्स संकाय में वंशिका शर्मा और चेतना के अलावा परी अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और विभोर ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसर स्थान पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।