मां और भाई बहनों का लाडला था अंशु,मौतम के बाद मुहल्ले में पसरा है मातमी सन्नाटा
फॉलोअपफॉलोअप बांका। एक संवाददाता शहर के विजयनगर मुहल्ले के वार्ड 24 अंतर्गत हरिजन टोला निवासी अंशु कुमार की निर्मम हत्या

बांका, एक संवाददाता। शहर के विजयनगर मुहल्ले के वार्ड 24 अंतर्गत हरिजन टोला निवासी अंशु कुमार की निर्मम हत्या के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृत किशोर की माता सविता देवी बार बार अपने छोटे पुत्र को यादकर रोते हुए दहाड़ मारकर बेहोश हो जाती है।वह कहती है कि कुछ दिन पहले भगवान ने उसका सुहाग छीनकर बच्चों को बिना बाप का बनाया तो मैं दोनों बेटे के सहारे घूमनी मुड़ी की पुश्तैनी दुकान को चलाकर किसी तरह अपने परिवार को पटरी पर लाना शुरू कर दिया था।यही बात उसके बगल के मुड़ी घूमनी दुकानदार सुरेश मंडल को नागवार गुजरी।उसने
छोटी से बात का बहाना बनाकर उसके 16 साल के बेटे अंशु को साजिशन हत्या करवा दिया है।उसके दोस्तों ने उसे झांसे में लेकर बगल के मुड़ी घूमनी दुकान में स्टाफ के रूप में काम कर रहे छोटू उर्फ राहुल के साथ हुए छोटी से बातचीत को लेकर कुछ दिन पुर्व हुए नोक झोंक का बदला लेने के लिए पार्टी करने के बहाने ले गया और जमकर शराब पिलाने के बाद सभी ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद बांका पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए तुरंत ही हत्या में शामिल सभी युवकों की गिरफ्तारी कर ली गई और कांड के जांच में जुट गई। जानकारी के मुताबिक रविवार को अंशु की मां सविता देवी अपनी बेटी के ससुराल गई थी। दोनों बच्चों को अकेला जानकर सुरेश मंडल ने अपना दुकान बंद रखा और अंशु को टिंकू की मदद से अपने स्टाफ छोटू के साथ शराब पार्टी के बहाने हत्या की साजिश को अंजाम देने भेज दिया क्योंकि चार दिन पहले किसी हल्की फुल्की बहस में हुई नोकझोंक के बाद सुरेश ने कहा था कि तुमको रावण बनना है,? तुम्हे धरती पर नहीं रहना है ? जिसपर उसकी मां ने कहा भी ऐसा क्यों बोलते हैं, मुझे सहना लिखवा देना चाहिए क्या ?इसके बाद मैंने उसे पड़ोसी जानकार छोड़ दिया क्योंकि काफी दिनों से हमारा दुकान एक जगह है, और दोनों का घर भी एक ही वार्ड में बड़ी और छोटी काली मंदिर में पास है।इसलिए चाचा भतीजे के बीच की मजाक नुमा बात होते रहती थी।इसलिए इतनी से बात पर वह ऐसा कुछ करेगा नहीं सोची थी।वहीं कई लोग दबी जुबान चर्चा कर रहे हैं कि नाश्ता के दुकान के पीछे छोटू शराब भी कुछ चुनिंदा लोगों को बेचता था। इसी बात पर मजाक में कभी अंशु ने कुछ बोल दिया या पीने अथवा अपने किसी खास आदमी को पिलाने के लिए खरीदता या नहीं देखने पर चुरा कर भी देसी महुआ शराब निकाल लेता था।जिस बात से झगड़ा शुरू हुआ ,उसी के बाद फिर दोस्ती होने पर सभी दोस्त शराब पीने चक्काडीह के रास्ते झरना पहाड़ी पहुंचे।जहां से झाड़ियों के बीच से युवकों की निशानदेही पर बांका पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हत्या के दौरान अंशु ने तीनों से अपने बचाव का भी प्रयास किया लेकिन नशे में रहने के साथ अकेला होने के कारण तीनों ने मिलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि रविवार को मेरे भाई को गायब करने के बाद टिंकू उसके पास आया और साथ में उसके घर आया। जहां से मेरे साथ बाजार भी घूमने गया। भाई के बारे में पूछने पर कुछ बोलकर टालते रहे तब समझ में नहीं आया लेकिन छोटू के सिर में कई चोट का निशान देखकर उसे शंका हुई, क्योंकि राहुल उर्फ छोटू के सिर पर मेरे भाई के मठिया से कई जगह मारा गया था, जिससे उसका सिर कुछ फटकर सूजन हो गया था। जिसे उसने पुलिस को बताया। पुलिस की पूछताछ में छोटू ने भी मारने से चोट लगने की बात कही। वहीं हत्या के पीछे युवक द्वारा फब्तियां कसने या अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप अभियुक्तों ने लगाया है। हालांकि पुलिस अभी हत्या के स्पष्ट कारणों का पता लगाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच के जुटी हुई है। युवक की मौत के बाद बहन, मां और दादी सहित सभी परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं बड़ा भाई अभिषेक जिसने भाई को मुखाग्नि दी वह सभी को ढांढस देने का काम करते हुए रो भी रहा है और इंसाफ की गुहार बांका पुलिस प्रशाशन से लगा रहे हैं कि सभी हत्यारे को जल्द से जल्द कठोर सजा मिले।ताकि दुबारा कोई दोस्ती के आढ़ में किसी का ऐसा अहित करने से सोचे। मुहल्ले के सभी लोग अंशु के मृदुभाषी स्वभाव के वाबजूद ऐसी घटना सुनकर स्तब्ध हैं। दुखों के पहाड़ के कारण आसपास के घरों में भी चूल्हा नहीं जल रहा है । पुरे मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।