Top District Performers Anya Mittal and Tanish Dhiman Score 99 25 in ISC 12th Ekansh Singh Tops ICSE 10th with 98 6 आईएससी 12वीं में आन्या मित्तल और तनिश, 10वीं में एकांश सिंह बिजनौर टॉपर, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTop District Performers Anya Mittal and Tanish Dhiman Score 99 25 in ISC 12th Ekansh Singh Tops ICSE 10th with 98 6

आईएससी 12वीं में आन्या मित्तल और तनिश, 10वीं में एकांश सिंह बिजनौर टॉपर

Bijnor News - आईएससी 12वीं में सेंट मैरी स्कूल बिजनौर की छात्रा आन्या मित्तल और सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद के छात्र तनिश धीमान ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। आईसीएसई 10वीं में एकांश सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
आईएससी 12वीं में आन्या मित्तल और तनिश, 10वीं में एकांश सिंह बिजनौर टॉपर

आईएससी 12वीं में सेंट मैरी स्कूल बिजनौर की छात्रा आन्या मित्तल ने 99.25 प्रतिशत और सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद के छात्र तनिश धीमान ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। वहीं आईसीएसई दसवीं में सेंट मैरी स्कूल बिजनौर के एकांश सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। आईसीएसई दसवीं और आईएससी 12वीं के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। छात्र ही नहीं अध्यापक और अभिभावक भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अच्छा रिजल्ट आने के लिए छात्र मंदिरों मे माथा टेक रहे थे तो कुछ अपने माता पिता से आशीर्वाद ले रहे थे।

बुधवार को छात्रों की तकदीर का पिटारा खुला और करीब 11 बजे रिजल्ट घोषित हुआ। रिजल्ट देखकर अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं खुशी से उछल पडे़ तो वहीं कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं मायूस दिखे तो शिक्षकों ने उनको आगे की परीक्षाओं में अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। आईएससी 12वीं में सेंट मैरी स्कूल बिजनौर की छात्रा आन्या मित्तल ने 99.25 प्रतिशत और सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद के छात्र तनिश धीमान ने 99.25 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। वहीं आईसीएसई दसवीं में सैंट मैरी स्कूल बिजनौर के एकांश सिंह ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। आईएससी 12वीं में भूमिका सिंह ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा और आराध्य शर्मा ने 97.75 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आईसीएसई 10वीं में कनिका देशवाल ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा और तन्मय कटारिया व आदित्य बंसल ने संयुक्त रूप से 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉपरों के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। टॉपर छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के साथ सेल्फी ली और सैंट मैरी स्कूल के फादर के साथ फोटो खिंचाए। अध्यापकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।