बालों को कॉफी से यूं धोकर देखें, कुछ ही दिनों में ऐसे दिखने लगेगा हेयर कलर want to get silky smooth natural color for grey hair know how to use coffee grounds, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीwant to get silky smooth natural color for grey hair know how to use coffee grounds

बालों को कॉफी से यूं धोकर देखें, कुछ ही दिनों में ऐसे दिखने लगेगा हेयर कलर

Coffee For Hair: बाल रूखे, बेजान और सफेद से दिखने लगे हैं तो शैंपू के अलावा कॉफी की मदद लें। ये कॉफी ना केवल बालों के रूखेपन को खत्म करेगी बल्कि सफेद बालों को भी गहरा करने में भी मदद करेगी। जान लें कैसे धोएं कॉफी से बाल।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
बालों को कॉफी से यूं धोकर देखें, कुछ ही दिनों में ऐसे दिखने लगेगा हेयर कलर

बालों के सफेद होने से परेशान हैं लेकिन केमिकल वाले कलर नहीं करना चाहते तो कॉफी का यूज करें। कॉफी ना केवल आपके काले बालों को शाइन देगी बल्कि लगातार इस्तेमाल से सफेद बालों को गहरा कलर देने में मदद करेगी। जिससे बाल शाइनी और ब्यूटीफुल कलर में नजर आने लगेंगे। अगर आप अभी भी कंफ्यूज हैं तो जान लें कैसे कॉफी से बाल धोने से बालों को ब्यूटीफुल डार्क कलर मिल सकता है। जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

कॉफी से धोएं बाल

बालों को शैंपू के बाद कॉफी से धोकर देखें। कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा। इसके लिए सबसे पहले कॉफी को पानी में डालकर उबाल लें और फिर छानकर ठंडा कर लें। अब शैंपू से बाल धोने के बाद ठंडी हो चुकी कॉफी को सिर पर ऐसे डालें कि पूरे बाल अच्छी तरह से कॉफी से भीग जाएं। अब 15 से 20 मिनट के लिए इन बालों को यूं ही छोड़ दें। फिर साफ पानी से बाल धो लें। जब-जब बालों में शैंपू करें तो कॉफी की मदद से बाल जरूर धोएं। लगातार इस्तेमाल के बाद फर्क दिखने लगेगा।

बालों का नेचुरल कलर हो जाएगा खूबसूरत

बालों को कॉफी की मदद से धोने से ना केवल सफेद बाल डार्क होना शुरू हो जाएंगे बल्कि बालों का नेचुरल कलर भी ब्यूटीफुल ब्राउन शेड में दिखेगा। इसके अलावा कॉफी की नेचुरल प्रॉपर्टीज की वजह से बाल शाइन करेंगे।

कौन सी कॉफी करें इस्तेमाल

बालों को कॉफी से धोने के लिए ऑर्गेनिक कॉफी ग्रांउंड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये बालों में इफेक्टिव तरीके से काम करती है और हेयर कलर को डार्क और शाइनी बनाने में हेल्प करेगी।

हिना में मिलाकर लगाते हैं लोग

काफी सारे लोग हिना या मेहंदी में कॉफी पाउडर का घोल बनाकर लगाते हैं। इससे भी सफेद बालों को नेचुरल तरीके से बिना केमिकल कलर कलर करने में मदद मिलती है। लेकिन हिना की वजह से बालों को ऑरेंज शेड मिलता है।

बालों के लिए है हेल्दी

बालों को कॉफी ग्राउंड्स से धोने से बालों का रूखापन खत्म होता है। बालों की ड्राईनेस खत्म होती है और साथ ही बालों की लेंथ बढ़ने में भी मदद मिलती है। तो बालों को सिल्की, शाइनी और नेचुरल ब्राउन शेड का बनाना चाहते हैं तो कॉफी से बालों को धोकर देखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।