8 latest fancy blouse designs front and back patterns for stylish look आजकल ट्रेंड में हैं ब्लाउज के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनकर बन जाएंगी मोहल्ले की फैशन क्वीन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलआजकल ट्रेंड में हैं ब्लाउज के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनकर बन जाएंगी मोहल्ले की फैशन क्वीन

आजकल ट्रेंड में हैं ब्लाउज के ये 8 फैंसी डिजाइन, पहनकर बन जाएंगी मोहल्ले की फैशन क्वीन

साड़ी के लिए स्टाइलिश ब्लाउज पीस ढूंढ रही हैं, तो ये ट्रेंडी डिजाइन आपको खूब पसंद आने वाले हैं। ये सभी डिजाइन लेटेस्ट हैं और देखने में काफी स्टाइलिश भी हैं।

Anmol ChauhanWed, 14 May 2025 04:13 PM
1/9

सही ब्लाउज से मिलेगा परफेक्ट लुक

बाजार से सही साड़ी ढूंढने के बाद आता है ब्लाउज को सिलवाने का मुश्किल काम। मुश्किल इसलिए क्योंकि हर बार ब्लाउज का नया डिजाइन चुनना थोड़ा तो चैलेंजिंग होता ही है। साड़ी का असली लुक ही उसके ब्लाउज पीस से निखर कर आता है इसलिए सही ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी हो भी हो जाता है। अगर आप भी अपनी साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइन ले कर आए हैं। ये सभी पैटर्न एक से बढ़कर एक हैं और आजकल काफी ट्रेंड में भी बने हुए हैं। (All Images Credit: Pinterest)

2/9

बैक पर करवाएं स्लिट वर्क

ब्लाउज की बैक को सिंपल रखने के बजाए आप इस तरह का स्लिट वर्क करा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। अगर आप किसी यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं, जो देखने में फैंसी भी लगे और सिंपल भी हो, तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।

3/9

गर्मियों के लिए बेस्ट है ये डिजाइन

गर्मियों के लिए कुछ इस तरह का ब्लाउज पीस बेस्ट रहेगा। डेली वियर साड़ियों में स्टाइल का तड़का एड करने के लिए आप ऐसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये बैकलेस है और इसकी नेकलाइन भी काफी फैंसी है। वहीं इसकी फ्रिल स्लीव्स आपको काफी ट्रेंडी लुक भी देंगी।

4/9

बटरफ्लाई डिजाइन

ब्लाउज की बैक के लिए आप ये बटरफ्लाई वाला फैंसी डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये कॉटन की साड़ियों के साथ काफी स्टाइलिश लगेगा। साथ ही डेली वियर से ले कर किसी खास मौके के लिए भी इस तरह के ब्लाउज पीस परफेक्ट रहेंगे।

5/9

चोली कट ब्लाउज पीस

आजकल इस तरह का चोली कट ब्लाउज काफी ट्रेंड में बना हुआ है। ये देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है और आपकी साड़ी में एक मॉडर्न ट्विस्ट भी एड करता है। समर्स में कॉटन की साड़ियों तैयार कर रही हैं, तो ये फैंसी डिजाइन जरूर ट्राई करें।

6/9

यूनिक ब्लाउज डिजाइन

बैक के लिए कोई यूनिक डिजाइन खोज रही हैं, तो ये ट्रेंडी पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा। खासतौर से कॉटन की साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज पीस काफी ज्यादा फैंसी लगते हैं।

7/9

फ्रंट में बनवाएं स्वीटहार्ट नेकलाइन

ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन को सिंपल रखने के बजाए आप ये स्वीटहार्ट नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है। आजकल ज्यादातर ड्रेसेज और गाउंस में थी नेकलाइन बनाई जाती है, जो काफी प्रिटी लुक देती है।

8/9

मॉडर्न ट्विस्ट वाला ब्लाउज पीस

ब्लाउज पीस में थोड़ा सा मॉडर्न ट्विस्ट एड करना है और उसे टॉप जैसा फैंसी लुक देना है, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसकी पफ स्लीव्स और बैकलेस डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगेगा। समर्स में तो इस तरह के ब्लाउज पीस ही परफेक्ट रहेंगे।

9/9

पफ स्लीव्स वाला सिंपल ब्लाउज

अगर आपको सिंपल ब्लाउज पीस पसंद हैं तो ये पफ स्लीव्स वाला क्लासी ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी सुंदर लगेगा। सिल्क हो या कॉटन साड़ी, ये हर तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट रहेगा।