बाजार से सही साड़ी ढूंढने के बाद आता है ब्लाउज को सिलवाने का मुश्किल काम। मुश्किल इसलिए क्योंकि हर बार ब्लाउज का नया डिजाइन चुनना थोड़ा तो चैलेंजिंग होता ही है। साड़ी का असली लुक ही उसके ब्लाउज पीस से निखर कर आता है इसलिए सही ब्लाउज चुनना बेहद जरूरी हो भी हो जाता है। अगर आप भी अपनी साड़ी के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए लेटेस्ट ब्लाउज के डिजाइन ले कर आए हैं। ये सभी पैटर्न एक से बढ़कर एक हैं और आजकल काफी ट्रेंड में भी बने हुए हैं। (All Images Credit: Pinterest)
ब्लाउज की बैक को सिंपल रखने के बजाए आप इस तरह का स्लिट वर्क करा सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेगा। अगर आप किसी यूनिक डिजाइन की तलाश में हैं, जो देखने में फैंसी भी लगे और सिंपल भी हो, तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा।
गर्मियों के लिए कुछ इस तरह का ब्लाउज पीस बेस्ट रहेगा। डेली वियर साड़ियों में स्टाइल का तड़का एड करने के लिए आप ऐसा ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये बैकलेस है और इसकी नेकलाइन भी काफी फैंसी है। वहीं इसकी फ्रिल स्लीव्स आपको काफी ट्रेंडी लुक भी देंगी।
ब्लाउज की बैक के लिए आप ये बटरफ्लाई वाला फैंसी डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये कॉटन की साड़ियों के साथ काफी स्टाइलिश लगेगा। साथ ही डेली वियर से ले कर किसी खास मौके के लिए भी इस तरह के ब्लाउज पीस परफेक्ट रहेंगे।
आजकल इस तरह का चोली कट ब्लाउज काफी ट्रेंड में बना हुआ है। ये देखने में बेहद स्टाइलिश लगता है और आपकी साड़ी में एक मॉडर्न ट्विस्ट भी एड करता है। समर्स में कॉटन की साड़ियों तैयार कर रही हैं, तो ये फैंसी डिजाइन जरूर ट्राई करें।
बैक के लिए कोई यूनिक डिजाइन खोज रही हैं, तो ये ट्रेंडी पैटर्न ट्राई कर सकती हैं। ये भी देखने में काफी स्टाइलिश लगेगा। खासतौर से कॉटन की साड़ियों के साथ इस तरह के ब्लाउज पीस काफी ज्यादा फैंसी लगते हैं।
ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन को सिंपल रखने के बजाए आप ये स्वीटहार्ट नेकलाइन ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है। आजकल ज्यादातर ड्रेसेज और गाउंस में थी नेकलाइन बनाई जाती है, जो काफी प्रिटी लुक देती है।
ब्लाउज पीस में थोड़ा सा मॉडर्न ट्विस्ट एड करना है और उसे टॉप जैसा फैंसी लुक देना है, तो ये डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा। इसकी पफ स्लीव्स और बैकलेस डिजाइन देखने में काफी सुंदर लगेगा। समर्स में तो इस तरह के ब्लाउज पीस ही परफेक्ट रहेंगे।
अगर आपको सिंपल ब्लाउज पीस पसंद हैं तो ये पफ स्लीव्स वाला क्लासी ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी सुंदर लगेगा। सिल्क हो या कॉटन साड़ी, ये हर तरह की साड़ियों के साथ परफेक्ट रहेगा।