छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्या
छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्याछत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्याछत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्याछत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की...

छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्या सुप्तावस्था में छाती और पीठ में मार दी दो गोलियां गली-नाली के विवाद में हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की घटना बांस की सीढ़ी लगा छत पर चढ़ा बदमाश, दिया घटना को अंजाम फोटो 14हिलसा01-धर्मपुर गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद रोते विलखते परिजन। हिलसा (नालंदा), निज प्रतिनिधि। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार की रात घर की छत पर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्व चन्देश्वर गोप के पुत्र सुरेश प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
गोली मारने का आरोप पड़ोसी पर लगाया गया है। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर के निचले तल्ले तो पिता हर रोज की तरह छत पर सोने चले गये थे। रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी तो कमरे से बाहर निकला। पिता छत पर चिल्ला रहे थे। ऊपर जाकर देखा तो उनकी छाती तथा पीठ में गोली लगी हुई है। खून से लथपथ पिता बार-बार पड़ोस के गुड्डू गोप द्वारा गोली मारने की बात कहते हुए बेहोश हो गये। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग जुट गये। पिता को अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, तबतक उनकी मौत हो गयी। योजना बनाकर की गयी हत्या : पुत्र ने बताया कि बदमाश ने योजनाबद्ध तरीके से पिता की गोली मारकर हत्या की है। बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ा और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीढ़ी लेकर फरार हो गया है। घटना का कारण गली-नली का मामूली विवाद बताया है। मृतक सुरेश प्रसाद यादव इलाके के चर्चित भगत जी के रूप में प्रसिद्ध थे। तीन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी: घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। घटना का कारण अबतक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। परिजन मामूली विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं। मामले में पड़ोस के गुड्डू यादव सहित दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। परिजन को मिल रही थी धमकी: मृतक के पुत्र ने बताया कि दो माह पूर्व गली-नली को लेकर महिलाओं के बीच कहा-सुनी हुई थी। उसके बाद से लगातार जान मारने की धमकी मिल रही थी। जानमाल की सुरक्षा के लिए परिवार ने हिलसा थाने में सनहा दर्ज करवाया था। बावजूद, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आरोपी गुड्डू के खिलाफ थाने में पहले से गोलीबारी के मामले दर्ज हैं। क्या कहते हैं अधिकारी : मृतक के पुत्र द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है। घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। रंजन कुमार, प्रभारी डीएसपी हिलसा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।