Education Department Revises School Hours Amid Severe Heatwave in Bettiah विद्यालय में 11.30 तक पढ़ाई, 12:30 तक रहेंगे शिक्षक, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEducation Department Revises School Hours Amid Severe Heatwave in Bettiah

विद्यालय में 11.30 तक पढ़ाई, 12:30 तक रहेंगे शिक्षक

बेतिया में भीषण गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने स्कूलों के समय में संशोधन किया है। सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई की अवधि अब सुबह 6:30 से 11:30...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में 11.30 तक पढ़ाई,  12:30 तक रहेंगे शिक्षक

बेतिया, बेतिया कार्यालय। जिला भर में जारी भीषण गर्मी और हीट वेव के प्रकोप से बचाव के लिए प्रांत कालीन पठन पाठन व्यवस्था की अवधि में हुए बदलाव के बाद पुनः सुधार किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा जारी संशोधित आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। अपने संशोधित आदेश में डीईओ श्री सिंह ने कहा है कि सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में विद्यार्थियों के पढ़ाई की अवधि पूर्ववत प्रायः 6.30 बजे से 11.30 तक निर्धारित रहेगी। वही 11.30 बजे छुट्टी कर देने के बाद भी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं दोपहर 12.30 तक अपने विद्यालय में ही अचूक रूप से उपस्थित रह कर ई शिक्षा कोष पोर्टल और यू डायस पोर्टल की अर्हता से संबंधित गैर शैक्षणिक कार्यों को शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गैर शैक्षणिक कार्य प्रतिदिन करना होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि संशोधित आदेश के अनुपालन में कोई भी कोताही व लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।