आरयू में ई-समर्थ का प्रशिक्षण
रांची विश्वविद्यालय में मंगलवार को सभी विभाग के विभागाध्यक्षों और शिक्षकों के लिए ई-समर्थ पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि ई-समर्थ के माध्यम से छुट्टी के लिए ऑनलाइन...

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में सभी विभाग के विभागाध्यक्षों व शिक्षकों के लिए मंगलवार को ई-समर्थ पोर्टल पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि ई-समर्थ के माध्यम से छुट्टी के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। साथ ही, नेविगेट करने के आदि तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया। ई-समर्थ एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों को सुव्यवस्थित और स्वचालित करने में मदद करता है। यह शिक्षा मंत्रालय की पहल है और इसका उद्देश्य देशभर के उच्च शिक्षा संस्थानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रार गुरुचरण साहू, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ बीके सिन्हा भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।