District Topper Archana Kumari from Gola Achieves 97 6 in CBSE Exams गोला में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा : जिला टॉपर छात्रा का गांव में स्वागत, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsDistrict Topper Archana Kumari from Gola Achieves 97 6 in CBSE Exams

गोला में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा : जिला टॉपर छात्रा का गांव में स्वागत

गोला, निज प्रतिनिधि।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप करने वाली छात्रा मूल रुप से गोला प्रखंड के सरगडीह गांव की रहने वाली है। छात्रा के पिता वर्तमान

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 15 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
गोला में सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा : जिला टॉपर छात्रा का गांव में स्वागत

गोला, निज प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप करने वाली छात्रा मूल रुप से गोला प्रखंड के सरगडीह गांव की रहने वाली है। छात्रा के पिता वर्तमान में बोकारो थाना में एएसआई पद पर कार्यरत है। राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रामगढ़ में अध्यनरत जिला स्तर पर टॉप करने वाली छात्रा अर्चना कुमारी का बुधवार को गांव में पहुंचने शानदार ढंग से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर उन्हें स्वागत किया और उनकी सफलता पर खुशी का इजहार किया। छात्रा ने गांव के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत करती रहेंगी और गांव का नाम रोशन करेंगी।

छात्रा के इस सफलता पर गांव में उत्सव का माहौल बन गया। छात्रा ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप की है। --आईएएस बनना चाहती है जिला टॉपर छात्रा-- जिला टॉपर छात्रा अर्चना कुमारी अपनी सफलता के श्रेय माता पिता व विद्यालय के शिक्षकों को देते उन्हें बधाई दी है। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आईएएस बन कर वह देश का सेवा करना चाहती है। इसके लिए उसने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी। फिलहाल वह राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में ही आगे की पढ़ाई पूरी करेंगी। उन्होंने बताया कि रोजाना वह स्कूल से आने के बाद पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि परीक्षा नजदीक आने पर बहुत अधिक पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। 4-5 घंटा पढ़कर भी अच्छा अंक लाया जा सकता है। छात्रा की सफलता पर विधायक ममता देवी, पूर्व विधायक अर्जुन राम महतो, जिप सदस्य रेखा सोरेन, मुखिया प्रभाष प्रकाश सिंह, मुखिया कांती देवी, मुखिया जीतलाल टुडु सुरेंद्र नाथ महतो, राजकिशन त्रिपाठी, लक्ष्मण महतो, केबी सहाय सहित दर्जनों ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।