Radium Barricading Installed at 30 Key Locations in Mihijam to Enhance Safety मिहिजाम: 30 चिन्हित स्थलों पर लगाई जा रही रेडियम बैरिकेडिंग, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsRadium Barricading Installed at 30 Key Locations in Mihijam to Enhance Safety

मिहिजाम: 30 चिन्हित स्थलों पर लगाई जा रही रेडियम बैरिकेडिंग

मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 महत्वपूर्ण स्थानों पर रेडियम बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। यह पहल अपराध और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाThu, 1 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
मिहिजाम: 30 चिन्हित स्थलों पर लगाई जा रही रेडियम बैरिकेडिंग

मिहिजाम: 30 चिन्हित स्थलों पर लगाई जा रही रेडियम बैरिकेडिंग मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 महत्वपूर्ण स्थानों पर रेडियम बैरिकेडिंग लगाई जा रही है। यह पहल अपराध और दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई है। मौके पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि यह बैरिकेडिंग दुर्घटना संभावित इलाकों, सड़क जाम वाले क्षेत्रों, उच्च गति वाले मार्गों और पश्चिम बंगाल सीमा चेकनाकों पर लगाई गई है। जिनमें हांसीपहाड़ी, कानगोई, अंबेडकरनगर, आमबागान, कुर्मीपाड़ा, हटिया रोड, केलाही सहित अन्य 23 महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन 30 स्थानों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है।

जहां अपराध और दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती है। पुलिस का मानना है कि यह पहल क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह कदम जामताड़ा पुलिस की जनता के प्रति जागरुकता और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा। फोटो मिहिजाम 03: बुधवार को मिहिजाम की सड़क पर लग रहे रेडियम बैरिकेडिंग का जायजा लेते थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।