जन सेवा पार्टी ने चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में अनियमितता का लगाया आरोप
मिहिजाम,प्रतिनिधि।जन सेवा पार्टी की बैठक बुधवार को जामताड़ा प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत गोराईनाला में विजय मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप स

जन सेवा पार्टी ने चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में अनियमितता का लगाया आरोप मिहिजाम,प्रतिनिधि। जन सेवा पार्टी की बैठक बुधवार को जामताड़ा प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत गोराईनाला में विजय मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के जामताड़ा प्रखंड सचिव जितेन मंडल ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और इसपर अंकुश लगना जरूरी है। राकेश लाल ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि जिस जिले में विधानसभा अध्यक्ष और झारखण्ड के कैबिनेट मंत्री हों। वहां चौकीदार बहाली में इतनी बड़ी धांधली की जा रही है।
परीक्षा के दिन ही रातों रात गुपचुप तरीके से रिजल्ट निकाल दिया जाता है। फिर उतनी ही जल्दी बाजी में दावा आपत्ति की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि जब पूर्व से तय था कि 05 मई को रिजल्ट आना है, तो अचानक रातों रात रिजल्ट निकालने की हड़बड़ी क्या थी। कहा कि चौकीदार नियुक्ति के लिए परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितता बरतने पर निश्चित रूप से कोई गरीब योग्य उम्मीदवार , किसी गरीब परिवार का बच्चा नौकरी से वंचित हो जाएगा। मौके पर पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय, जिला प्रवक्ता छोटेलाल मंडल, संगठन प्रभारी बिमल हांसदा, जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष पूरन राणा, तमल हांसदा, संतोष मरांडी, विनय पंडित, शंभू शर्मा, मुन्ना राम, बबली मुर्मू सहित अन्य उपस्थित रहे। फोटो मिहिजाम 01: बुधवार को गोराईनाला में बैठक के दरम्यान मौजूद जन सेवा पार्टी के संयोजक राकेश लाल व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।