Johar Project Launches Collection Center in Gumla District to Support Farmers कुम्हारी में जोहार संग्रह केंद्र का बीडीओ ने किया उद्घाटन, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJohar Project Launches Collection Center in Gumla District to Support Farmers

कुम्हारी में जोहार संग्रह केंद्र का बीडीओ ने किया उद्घाटन

गुमला जिले के बसिया प्रखंड स्थित कुम्हारी में जोहार परियोजना के अंतर्गत संग्रह केंद्र का शुभारंभ किया गया। बीडीओ सुप्रिया भगत और कंपनी के अधिकारियों ने इसका उद्घाटन किया। यह केंद्र किसानों को उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 30 April 2025 12:54 AM
share Share
Follow Us on
कुम्हारी में जोहार संग्रह केंद्र का बीडीओ ने किया उद्घाटन

बसिया, प्रतिनिधि। गुमला जिले के बसिया प्रखंड स्थित कुम्हारी में मंगलवार को बसिया पालकोट किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित जोहार परियोजना के तहत संग्रह केंद्र का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इसका उद्घाटन बीडीओ सुप्रिया भगत ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कुमारी सुमन लता, सरिता देवी, सीईओ नीरज कुमार ने किया। संग्रह केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण,किसान व उत्पादक समूह के सदस्य उपस्थित थे। जोहार परियोजना के अंतर्गत यह एफपीसी बसिया,पालकोट और सिसई प्रखंडों में सक्रिय है तथा किसानों को खाद-बीज, बाजार सुविधा और कृषि संबंधी सहयोग उपलब्ध कराती है। सीईओ नीरज कुमार ने बताया कि कुम्हारी में खोले गए जोहार संग्रह केंद्र के माध्यम से धान, मड़वा, इमली आदि फसलों का किसानों से संग्रह कर उन्हें उचित बाजार मूल्य दिलाने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में कंपनी द्वारा किसानों को डिजिटल लेन-देन, सोलर ड्रायर सुविधा,जैविक खेती के लिए प्रशिक्षण और फसल आधारित प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना की योजना है, जिससे किसानों की आमदनी में स्थायी वृद्धि हो सके। मौके पर बीपीओ मंतोष कुमार महतो, बीपीएम जोआकिम कंडीर,एफटीसी, एमवीएम स्टाफ,एफपीसी के बीओडी सदस्य व कई उत्पादक समूहों के किसान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।