एसआईएस में अधिकारी सेवा की प्रथम चरण परीक्षा कल
फोटो संख्या दो: जानकारी देते एसआईएस के पदाधिकारी विश्व स्तरीय एसआईएस ग्रुप के तत्वावधान में 2 मई को झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखि

गढ़वा, प्रतिनिधि। एसआईएस ग्रुप के तत्वावधान में 2 मई को झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह जानकारी ग्रुप कमांडेंट रमेश कुमार जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इस वर्ष की यह प्रथम चरण परीक्षा है। परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। परीक्षा से 1250 पदों को भरी जाएगी। युवाओं का चयन कर स्थायी अधिकारी सेवा की नियुक्ति की जायेगी। कमांडेंट ने बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3 लाख 50 हजार का पैकेज दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण के प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जाएगा। उनकी तैनाती जहां पर होगी राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण और स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास व रियायती मेस की सुविधा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि एसआईएस के मुख्य कार्य स्थल, लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, भारतीय पुरातत्व विभाग के स्मारक, एयरपोर्ट, टोल टैक्स, टाटा, बिरला, जिंदल एम्स, मेट्रो , होटल, आई सैक्टर, कॉरपोरेट सैक्टर एयरपोर्ट, जेएसडब्ल्यू प्लांट सहित अन्य जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा के लिए एसआईएस लिमिटेड के रांची, बोकारो, डाल्टनगंज, धनबाद, हजारीबाग, देवघर, बिष्टुपुर, सरायकेला खरसावां, गढ़वा, बगुला बस्ती, कोलाबीरा में सेंटर बनाया गया है। अधिक जानकारी के लिए एसआईएस की आधिकारिक वेबसाइट www.sisindia.com से या 7903742868 और 8219591494 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।